आगामी 16 से 19 मई तक बंद रहेंगी सब्जी मंडियां

0
4002
Spread the love
Spread the love

Faridabad News , 14 May 2020 : जिलाधीश यशपाल ने डबुआ सब्जी मंडी व सेक्टर-16 ओल्ड फरीदाबाद सब्जी मंडी को चार दिन 16 मई से 19 मई तक पूर्ण रूप से बंद करने के आदेश पारित किए हैं। जिलाधीश ने आदेशों में बताया कि इस अवधि में मंडी की सभी दुकान, बूथ बंद रहेंगे तथा सभी प्रकार का कारोबार भी बंद रहेगा।

जिलाधीश यशपाल ने बताया कि डबुआ सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रधान व मार्केट कमेटी के सचिव के पत्र के संदर्भ में और पिछले दिनों डबुआ सब्जी मंडी से संबंधित कई लोग संक्रमित पाए जाने पर यह आदेश जारी किए गए हैं। प्रशासन ने दोनों मंडियोंं में सेनीटाईजेशन व सब्जी विक्रेताओं की कोरोना जांच के चलते यह निर्णय लिया है। यह जानकारी डबुआ सब्जी मंडी के प्रधान रणधीर सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि यूनियन व मार्केट कमेटी के सहयोग से यह कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए चार दिन के लिए मंडी को बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत डबुआ व सैक्टर 16 फरीदाबाद की थोक सब्जी मंडी बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि यूनियन व प्रशासन द्वारा यह निर्णय सामूहिक रूप से लिया गया है। उनके अनुसार पिछले दिनों सब्जी विक्रेताओं में कोरोना के कई केस आ जाने की वजह से सभी को परेशानी का अनुभव होने लगा था। इसलिए यूनियन ने मार्केट कमेटी सचिव को ज्ञापन देकर मांग की थी कि मंडी को सेनीटाईज करवाया जाए व सभी आढ़ती तथा कामगारों के कोरोना टेस्ट करवाए जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here