केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू, सांसद मीनाक्षी लेखी व पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने सिरीफोर्ट स्पोर्ट्स कंपलेक्स में नए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया

0
884
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 21 Nov 2019 : दिल्ली के सिरिफ़ोर्ट स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में हो रहे फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत आयोजित स्पोर्ट्स कार्निवाल के दूसरे दिन का प्रारम्भ हो चूका है।आज केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू, सांसद मीनाक्षी लेखी, व पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने ध्वजारोहण कर सभी नए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और युवाओं सहित सभी लोगों को खेल के प्रति रुचि रखने के लिए भी कहा।जिससे वह अपने शरीर को रोजमरा की जिंदगी में भी फिट रख सके।ऐसे में कुछ युवा खिलाड़ियों ने स्टेज पर योगा से संबंधित कार्यक्रम का भी प्रदर्शन किया जिसको मंत्री और सांसद सहित सभी ने सराहा और खेल के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए हौसला भी दिया।

भारत सरकार के मंत्री किरण रिजिजू ने इस कार्यक्रम की जमकर तारीफ करी और देश के पारंपरिक खेलो को भी बढ़ावा देने के लिए लोगों से अपील करते हुए कहा की” इस तरीके के कार्यक्रम पूरी दिल्ली में होने चाहिए क्योंकि यदि दिल्ली फिट रहेगी तो देश भी फिट रहेगा।”

2-दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत एक सकारात्मक नोट पर हुई।माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी से प्रेरणा लेते हुए गुरुकुल के बच्चों ने योग आसनों का प्रदर्शन किया।श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने इन प्रदर्शनों को देखकर खुशी व्यक्त करते हुए कहाकी “योग प्रदर्शन मुझे हमेशा हमारे प्रधानमंत्री की याद दिलाती हैं।वह भारत में योग के ब्रांडएंबेसडर की तरह हैं। मैं महिला प्रतिभागियों के जस्बे को देखकर बहुत खुश हूं, कि हम सभी स्वास्थ्य और खेल पर सामाजिकता कर रहे हैं।”

कार्यक्रम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हम बढ़ती जागरूकता को आगे बढ़ाये और खेल को हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बनाये।क्रिकेट के दिग्गज मदन लाल कहते हैं, “भारत अपनी शारीरिक फिटनेस के बारे में जागरूक हो रहा है और अधिक से अधिक स्वास्थ्य के प्रति सतर्क हो रहा है।फिट रहना हमारे लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि फिटने ससुनिश्चित करता है कि हम एक बेहतर जीवन जी सके हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here