रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद द्वारा दो ऑटमैटिक सैनिटायज़र मशींन और फ़ेस मास्क प्रदान किए गए

0
1060
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 01 Oct 2020 : रोटरी क्लब आफ फ़रीदाबाद एनआइटी. द्वारा सरकारी स्कूल ऊँचागाव बल्लभगढ़ में दो ऑटमैटिक सैनिटायज़र मशींज़ और फ़ेस मास्क प्रदान किए गए। क्लब प्रधान नीरज गुप्ता ने बताया इस कोविड समय में क्लब द्वारा लगातार ये मशींज़, मास्क्स वितरित किए जा रहे है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोटरी असिस्टेंट गवर्नर धीरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले दो – तीन दिन में ही क्लब द्वारा आठ सेक्टर शमशान घाट एवं ग्रीन फ़ील्ड पुलिस चौकी में भी कोविड बचाव हेतु ये कार्य किया गया हे। असिस्टेंट गवर्नर श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी से अपील करी कि वो कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा बताए गए नियमो का पालन करे व दूसरे लोगो को भी जागरूक करे। क्लब प्रधान नीरज गुप्ता ने क्लब सदस्यों सुनील खंडूजा, पी पी पसरीचा, सतीश आर्य,सतीश अदलखा,अनिल शर्मा, विरेंद्र मेहता के सहयोग के लिए धन्यवाद किया। स्कूल प्रधानचार्य श्रीमती डॉक्टर कमल ने सभी रोटरी सदस्यों का आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here