पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित किए

0
1386
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 31 Oct 2019 : भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व० इंदिरा गांधी जी के 35वें बलिदान दिवस के अवसर पर कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्षा एवं प्रवक्ता श्रीमती सीमा जैन के बल्लभगढ़ स्थित कार्यालय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस मौके पर श्रीमती सीमा जैन ने कहा कि एक प्रधान मंत्री के रूप में इंदिरा ने अपने कार्यकाल के दौरान 1975 से 1977 तक आपातकाल के साथ कई महत्वपूर्ण राजनीतिक फैसले लिए। उनकी विदेश, घरेलू नीति एवं राष्ट्रीय सुरक्षा की तारीफ विरोधी भी करते थे। उनके फौलादी इरादे और निडर फैसलों की सीख का हम हर कदम पालन करेंगे। गौरतलब है कि देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर की सुबह उनके अंगरक्षकों ने हत्या कर दी थी। इंदिरा गांधी ने 1966 से 1977 के बीच लगातार तीन बार देश की बागडोर संभाली और उसके बाद 1980 में दोबारा इस पद पर पहुंचीं और 31 अक्टूबर 1984 को पद पर रहते हुए ही उनकी हत्या कर दी गई थी। वो भारत की पहली एवं एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रही। इस अवसर पर प्रदेश सचिव सुनीता फागना, कल्पना गोयल, नीतू अरोड़ा, गुनगुन, सीमा ठाकुर, प्रथम, पवन जैन, माया, सबिता अरोड़ा, आशी, मधु, रंजना, मनीषा एवं विकाश आदि ने श्रीमती इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा को नमन किया और पुष्पांजलि अर्पित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here