स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा शक्ति को जागृत करने के उद्देश्य से रन फार यूथ मैराथन का होगा आयोजन

0
1082
Spread the love
Spread the love

उपायुक्त यशपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा शक्ति को जागृत करने के उद्देश्य से रन फार यूथ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में युवाओं को सामाजिक जिम्मेवारी के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा तथा इसके बाद प्रातः 10 बजे विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल स्वामी विवेकानंद के विचारों पर अपना शुभ संदेश युवाओं को देंगे।

उपायुक्त ने बताया कि रन फार यूथ मैराथन प्रातः सात बजे खेल परिसर से आरंभ होगी, जो सैक्टर-15, सैक्टर-16 रोङ, लेबर चैक, टाउन पार्क, सैक्टर-14 व सैक्टर-15 रोङ होती हुई सैक्टर-12 के कन्वेंशन हाल में सम्पन्न होगी। इस कार्यक्रम में हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि रन फॉर यूथ, यूथ फॉर यूनिटी मैराथन के लिए पंजीकरण आरंभ हो चुका है और उम्मीद है कि हजारों युवा इस मैराथन में भागीदारी करेंगे। इसके लिए जिला के सभी विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां प्राथमिकता के आधार पर पूरी की जाएं। इस कार्यक्रम में जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, जिला विकास एवं पंचायत, उद्योग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, जिला समाज कल्याण, जिला कल्याण, कृषि विपणन बोर्ड, नेहरू युवा केंद्र सहित युवा क्लबों व अन्य सामाजिक संगठनों को भी भागीदार बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो युवा इस मैराथन में भागीदारी करने का इच्छुक है, वह www-nationalyouthday.in पर रजिस्ट्रेशन कर ले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here