प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं : अशोक तंवर

0
853
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 27 June 2019 : हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की दिनदिहाड़े हुई हत्या पर गहरा दुख जताते हुए कहा आज प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है, अपराधियों में जरा सा भी खौफ नहीं है और यह घटना जंगलराज को चरितार्थ करने वाली है। तंवर गुरुवार को चौधरी की हत्या के बाद सिविल अस्पताल बादशाह खान में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले चार दिनों के दौरान हत्या की तीन बड़ी वारदातें होना यह साबित करती है कि कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि चाहे सोनीपत हो, रोहतक या फिर फरीदाबाद पूरे प्रदेश में ऐसा कोई शहर नहीं, जहां अपराधों का बोलबाला न हो। उन्होंने यह हत्या राजनैतिक द्वेष भावना के तहत की गई है या फिर रंजिशन यह तो जांच के बाद ही खुलासा होगा, लेकिन आज कांग्रेस ने एक मजबूत साथी खो दिया और इस क्षति की भरपाई होना असंभव है। यह पूरा मामला यह प्लानिंग के तहत किया गया है क्योंकि 12 से 15 गोलियां मारना यह संकेत है कि हमलावरों में कोई भय नहीं था। उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो चाहे वह सीबीआई या प्रदेश की एजेंसी से हो और इसके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष तंवर ने कांग्रेस के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि यहां मर्डर के दो करोड़ और छुड़वाने के तीन करोड़ रुपये तय है। उन्होंने कहा कि पुलिस पैसे वसूलने में लगी है, आम आदमी असुरक्षित है। इसके उपरांत डा. तंवर सेक्टर-9 स्थित विकास चौधरी के निवास पर उनके परिवार को सांत्वना देने भी पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here