पावर कप 2021 (दिल्ली) टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दौर के लीग मैचों का आयोजन

0
669
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 27 Feb 2021 : एनएमएकेपी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली और साकेत स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली में 27 फरवरी 2021 को आयोजित पावर कप 2021 (दिल्ली) टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दौर के मैच बड़े रोमांचक रहे। विद्युत क्षेत्र के विभिन्न सीपीएसयू की टीमों और विद्युत मंत्रालय की टीम के बीच 20 फरवरी से 21 मार्च 2021 तक आयोजन किया जा रहा “पावर कप 2021 (दिल्ली)” एक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट है । भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए नोडल संगठन है।

एनएमएकेपी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली में लीग मैच आरईसी एवं एनटीपीसी और एनएचपीसी एवं ईईएसएल के बीच खेले गए। पहले मैच में आरईसी ने 8 विकेट खोकर 111 रन बनाए और एनटीपीसी ने आरईसी द्वारा बनाए गए 111 रनों का पीछा करते हुए 4 विकेट खोकर 113 रन बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल की। दूसरे मैच में एनएचपीसी ने 8 विकेट खोकर 109 बनाए और ईईएसएल को 100 रनों परऑल आउट करके 9 रन से जीत हासिल की।

साकेत स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली में आयोजित लीग मैच पीएफसी एवं विद्युत मंत्रालय और पॉवरग्रिड एवं पोसोको के बीच खेले गए । पहले मैच में पीएफसी ने 4 विकेट खोकर 164 रन बनाकर विद्युत मंत्रालय को 159 रनों पर आउट करके 5 रन से जीत हासिल की। दूसरे मैच में पोस्को ने 9 विकेट खोकर 160 रन बनाए और पावरग्रिड ने पोस्को द्वारा बनाए गए 160 रन का पीछा करते हुए 6 विकेट खोकर 166 रन बनाकर 4 विकेट से जीत हासिल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here