कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के लिया ट्यूबेलो का शिलान्यास

0
1093
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 July 2020 : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा के अंतर्गत ढाई करोड़ की लागत से बल्लभगढ़ विधानसभा में लगाए जाने वाले पीने के पानी के 4 नए ट्यूबेल लगाने और 20 पुराने ट्यूबेलों को ठीक करने के कार्य का आज वीरवार को हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने शिलान्यास किया। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि आने वाले 10 सालों तक बल्लभगढ़ विधानसभा में पीने के मीठे पानी की समस्या कोई समस्या नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ में हालांकि भरपूर पानी रेनिवेल योजना के तहत आता है, लेकिन कई बार बिजली के कट लगने अथवा यमुना नदी के किनारे लगे ट्यूबेलो में कोई खराबी आ जाने के कारण शहरवासियों को पानी की समस्या झेलनी पड़ती है। इसी समस्या से निपटने के लिए अब बल्लभगढ़ विधानसभा में ये नए ट्यूबवेल लगाए जा रहे हैं, ताकि बल्लभगढ़ में बने हुए पानी के बुस्टरों में हर समय पानी रहे और शहरवासियों को कोई परेशानी ना आए।

परिवहन मंत्री ने कहा अवैध भूजल दोहन करने वालों पर भी लगाम लगाई जाएगी। वहीं अवैध रूप से सरकारी पानी को बोतलों में बंद कर बेचने वालों से भी सरकार को कोई लाभ नहीं है। इसलिए प्रसासन ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने का काम करेगा ।
मंत्री ने कहा बल्लभगढ़ और एनआईटी विधानसभा तक इस योजना का लाभ पहुंचेगा इस योजना में करीब 55 लाख की लागत से पाइप लाइन भी डाली जाएगी जिसे शहर के बुस्टरों से जोड़ा जाएगा।

हरियाणा के परिवहन तथा खनन विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा मूलभूत जन सुविधाओं के विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, सीवरेज व्यवस्था, बिजली आपूर्ति तथा लाइनें व लाइटें और सङको,इटंरलाकिगं , कंकरीट सीमेंटिड गलियां, गन्दे पानी की निकासी के लिए नालियों सहित तमाम मूलभूत सुविधाओं को पूरा किया गया है।

इस अवसर पर पार्षद कपिल डागर, पार्षद हरप्रशाद गोड़, वरिष्ठ भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा,अशोक शर्मा, मंडल अध्यक्ष कैलाश वशिष्ठ, मंडल अध्यक्ष रविंद्र वैष्णव, मंडल अध्यक्ष अनुराग गर्ग नगर निगम के एक्सईन वी के कर्दम, के अलावा शहरवासी महेश मित्तल, पारस जैन, बृजलाल शर्मा, मुकेश डागर, विनोद गोस्वामी, लखन बेनीवाल सहित एमसीएफ के अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here