कर्मचारियों ने उपायुक्त कार्यालय पर कर दिया एक सप्ताह का पड़ाव शुरू

0
1023
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशव्यापी आन्दोलन के तहत बुधवार को विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने उपायुक्त कार्यालय पर एक सप्ताह का पड़ाव शुरू कर दिया है। यह पड़ाव भाजपा द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में कर्मचारियों से किए वायदों पर अमल न करने, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों अनुसार भत्तों में बढ़ोतरी न करने, सभी प्रकार के पार्ट टाईम व अनुबंध कर्मचारियों को पक्का न करने, समान काम के लिए समान वेतनमान न देने, पंजाब के समान वेतनमान न देने, एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पैंशन स्कीम बहाल न करने, खाली पड़े लाखों पदों को न भरने, जनविरोधी आऊटसोर्सिंग, निजीकरण, ठेका प्रथा की नीतियों पर रोक न लगाने आदि मांगों को लेकर किया जा रहा है।  सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान अशोक कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को शुरू हुए सामूहिक पड़ाव में हरियाणा टूरिज्म, बिजली, वन व रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा से जुड़े सैंकड़ों कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इसी क्रम में कल वीरवार को हुडा व बिजली कर्मचारी सामूहिक पड़ाव में शामिल होंगे।
महा पड़ाव को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के महासचिव सुभाष लाम्बा, जिला सचिव युद्धवीर सिंह खत्री, वरिष्ठ उपप्रधान गुरचरण ङ्क्षसह खांडिया, प्रैस सचिव राजबेल देशवाल, सह-सचिव धर्मबीर वैष्णव, खंड के नेता परमाल सिंह, टीकाराम शर्मा, डिगम्बर डागर, विभागीय संगठनों के नेता सतपाल नरवत, कर्मचंद डागर, दिगम्बर सिंह, लच्छीराम, विरेन्द्र शर्मा, कन्हैया लाल, कुंदन सिंह, वीएलडीए नेता महेन्द्र सिंह के अलावा रिटायर्ड कर्मचारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष यू एम खान व जिलाध्यक्ष नवल सिंह नरवत आदि ने सम्बोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here