अनशनकारी बाबा रामकेवल ने गूंगी, बहरी सरकार को जगाने के लिए शुरू किया मौन व्रत

0
959
Spread the love
Spread the love

Faridabad News,18 June 2020 : डिस्टेंस सत्याग्रह आंदोलन का आज 16वां दिन था। अनशनकारी बाबा रामकेवल क्रोधित होकर मौन व्रत पर बैठ गए और लिखित में कहा सरकार का तानाशाही क्रूरता पूर्ण अड़ियल रवैया रहा तो जल्द ही अनशन शुरू करूंगा। हम पत्रकारों, आरटीआई एक्टिविस्ट व समाजसेवियों पर झूठे मुकदमे अत्याचार उत्पीड़न बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। लोकतंत्र संविधान में अभिव्यक्ति की आजादी को बर्बाद नहीं होने देंगे। हम विधि द्वारा स्थापित सभी नियम कानून व मर्यादाओं का विधिवत पालन करना जानते हैं और सरकार व अधिकारियों को भी मजबूर करेंगे कि संवैधानिक पद पर जो शपथ ली है उन सभी का राष्ट्र हित में पालन करें। लोकतंत्र में भ्रष्टाचार, तानाशाही, फर्जी मुकदमे व उत्पीड़न के विरुद्ध आवाज को बुलंद करते रहेंगे। हरियाणा सरकार न्याय करें वरना हम अनशन करने पर मजबूर हो जाएंगे। करोना महामारी के कारण हमारे धैर्य का इम्तिहान ना ले सरकार युवा आवाज संयोजक जसवंत पवार ने कहा कि हम शांति प्रिया रास्ते से हल चाहते हैं। सरकार हमारी बात सुने अगर युवा व आमजन रोस में आया तो फरीदाबाद की सड़के इंकलाब के नारों से गूंज उठेगी।

आज अनशनकारी बाबा राम केवल के धरने को पूरे 16 दिन हो गए हैं पूरे हरियाणा को पता चल चुका है पर फरीदाबाद प्रशासन व हरियाणा सरकार सो रही है या जानबूझकर मोन है। इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे।

आज समर्थन में विजेंद्र, सुभाष चंदेला, सचिन तंवर, महेश चंदीला अध्यक्ष नारायणी गौमाता संस्थान, राजेश शर्मा, हेमंत कुमार, राज सिंह, परमिता चौधरी, जसवंत पवार, नरेश मदीरत्ता, महिमा मेंदीरत्ता, अमन शर्मा, हरिदत्त शर्मा, बाबू राम सैनी, प्रदीप, तरुण जिंदल, संजय कुमार, रघुवर दयाल, अंकित, विनोद, नितिन राजपूत, तरुण आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here