थाना शहर बल्लभगढ़ पुलिस ने 302 के तीन भगौड़े आरोपियों सहित एक 50,000/- के ईनामी बदमाश को दबौचा

0
2597
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 19 June 2019 : श्रीमान पुलिस आयुक्त संजय कुमार के दिशा निर्देश और डी.सी.पी बल्लवगढ़ श्री राजेष कुमार के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना प्रबंधक राजीव कुमार और उसकी टीम ने तीन भगौड़े आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

गिरफतार किए गए आरोपियों का ब्यौराः-

1. राज सिंह पुत्र रामसिंह निवासीगण छपरौला।
2. राजाराम पुत्र रामसिंह निवासीगण छपरौला।
3. सुमेश पुत्र प्यारेलाल निवासी पलवल।
तीनों आरोपियों नीचे लिखे मामलों में संलिप्त थे। और अभी तक भगौड़े थे। जिस में आरोपी राज सिंह पुत्र रामसिंह पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा 50,000/- रूप्ये का ईनाम घोषित किया गया था।
1. मुकदमा न0 207 दिनांक 9.10.2012 धारा 323,353,307,188 थाना पटोदी ।
2. मुकदमा न0 41/2001 धारा148,149,307,506थाना सदर पलवल।
3. मुकदमा न0 317/05 धारा 279,307,506 थाना सदर पलवल।
4. मुकदमा न0 99/06 धारा 148,149,307,302,506 थाना सदर पलवल
5. मुकदमा न0 244/10 धारा 148,149,283,353,307,341थाना सदर पलवल
6. मुकदमा न0 245/10 धारा 148,149,307,506 थाना सदर पलवल
7. मुकदमा न0 334/11 धारा 148,149,307,506 थाना सदर पलवल
8. मुकदमा न0 225/2000 धारा 148,149,307. थाना सदर पलवल

आज दिनांक 19.06.19 को प्रबंधक थाना शहर बल्लवगढ़ इंस्पेक्टर राजीव कुमार को मुखवर से सुचना मिली थी कि मुकदमा न0 387/12 धारा 302 भा0द0स0, A Act, थाना शहर बल्लवगढ में पुलिस उदघोषित अपराधी राज सिंह व राजाराम पुत्रान रामसिंह निवासीगण छपरौला व सुमेश पुत्र प्यारेलाल निवासी पलवल जिसमें राज सिंह के ऊपर 50,000/- ईनाम फरीदाबाद जिला पुलिस से घोषित है ये तीनों राजा नाहर महल के सामने नाहर सिंह पार्क में है। सुचना मिलते ही तुरंत स0उ0नि0 विजयपाल के नेतृत्व में टीम भेजकर तीनों को काबु करके मुकदमा न0 334 दिनांक 19.06.19 धारा 174 ए भा0द0स0 थाना शहर बल्लवगढ में विधि अनुसार गिरफ्तार किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तीनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here