स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन को अपने बच्चों को बताएं ताकि वह उनसे प्ररेणा ले सकें : सत्यवीर डागर

0
1014
Spread the love
Spread the love

Faridabad News :  हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रगतिशील किसान मंच के प्रधान सत्यवीर डागर ने कहा है कि आज समय की जरुरत हैं कि हम सरदार भगत सिंह राजगुरु तथा सुखदेव जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन को अपने बच्चों को बताएं ताकि वह उनसे प्ररेणा ले सकें। डागर आज यहां एनआईटी पांच नंबर स्थित भगत सिंह चौक पर शहीदी दिवस के मौके पर भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पाजलिं अर्पित करने के बाद उपस्थित लोगों को स बोधित कर रहे थे। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डाक्टर धर्मदेव तथा अनीश पाल ने भी शहीदों के जीवन वृतांत के प्रचार प्रसार पर जोर दिया।

आज उपस्थित लोगों को स बोधित करते हुए सत्यवीर डागर ने कहा कि आज एक परिपाटी चल पडी है कि हम शहीद भगत सिंह जैसे महान सपूतों को उनकी जयंती तथा पुण्यतिथियों पर ही याद करने लगे हैं, जबकी वह हमारे देश की ऐसी धरोहर हैं जिनको हमें सुबह शाम याद करना चाहिए, क्योंकि उनकी बदौलत ही आज हम आजादी की हवा में सांस ले पा रहे हैं। उन्होने कहा कि हमें चाहिए कि हम अधिक से अधिक सडकों व भवनों का नाम इन महान सपूतों के नाम पर रखें ताकि हमारी अगली पीढियां इनके जीवन से सबक ले सकें। इस मौके पर बोलते हुए डाक्टर धर्मदेव तथा अनीश पाल ने कहा कि आज हमारी युवा पीढी देश के इन महान सपूतों के बारे में केवल इतना जानती है कि उन्होने हमें आजादी दिलवाने के लिए फांसी पर झूलने का काम किया था , लेकिन जबकी सच्चाई यह है कि इनका पूरा जीवन ही देश को समर्पित रहा है। इस कारण आज सबसे अधिक जरुरत इसी बात की है कि हम अपने अपने बच्चों को शहीदों के जीवन की जानकारी देना शुरु करें त ाी हम अपने बच्चों को देश भक्त की लाईनों में खडा कर पाएंगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here