ड्रेगन मार्शल आर्ट अकादमी द्वारा आयोजित किक बाक्सिंग प्रतियोगिता का सफल समापन

0
871
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : सेक्टर-21 डी स्थित जीबीएन सीनीयर सेकेंडरी स्कूल में ड्रेगन मार्शल आर्ट अकादमी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्राईम ब्रांच एसीपी श्री राजेश चेची एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में किक बाक्सिंग फेडरेशन ऑफ इण्डिया के महासचिव योगेश शाद, कराटे मास्टर गंगेश तिवारी, सुखदेव सिंह, गगन सिंह, रंजीत कौर, बी.पी.समस्थम, कबीर चौधरी, पुनीता झा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर आये हुए अतिथियों का स्वागत किक बाक्सिंग एसोसिएशन ऑफ फरीदाबाद के महासचिव राम भंण्डारी, उपप्रधान सुनील राजपूत, संयुक्त सचिव राजन राय ने किया। इस अवसर पर कोच संतोष थापा, यशानंद, दुर्गा, संगीता, कामिनी सेठी, जतिन कुमार, अंकित अग्रवाल, रघुविन्द्र चौेधरी आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्री चेची ने कहा कि खेल ही वह माध्यम है जिससे आपसी सौहार्द एवं भाईचारे को बढ़ावा मिलता है और जो खिलाडी द्वेष भावना के साथ नहीं खेलता वह एक अच्छा खिलाडी बनकर प्रदेश व अपने अभिावकों का नाम रोशन करता है।

इस मौके पर किक बाक्सिंग एसोसिएशन ऑफ फरीदाबाद के महासचिव राम भंण्डारी, उपप्रधान सुनील राजपूत, संयुक्त सचिव राजन राय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार डै्रगन मार्शल आर्टस अकादमी रही, द्वितीय स्थान पर यश मार्शल आट्र्स अकादमी व तृतीय स्थान पर हाईप जिम की टीम रही। इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम के लिए एफ.टी.ए टीम को चुना गया।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों में गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी हर्षिता जम्बदगनी, अनुष्का भट्टाचार्य, महिशा राय, अंतरा बंसल, रिजुल गर्ग, सिया बजाज, शिवांशी चौधरी, आस्था, दिव्यांशी सांची, अंश झा, योहान जैन, लॉयड लोबो, वत्सल अरोड़ा, अभिषेक वर्मा, आशीष सेठी, याहिर देवदुआ, प्रोमिला जैन, पूजा प्रताप ने हासिल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here