डीएवी कॉलेज के विद्यार्थियों ने नेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं में भाग लिया

0
1009
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 20 Feb 2020 : डीएवी कॉलेज के विद्यार्थियों ने खानपुर कलां में स्थित भगत फूल सिंह विश्व विद्यालय में आयोजित नेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विश्वविद्यालय में देश के अनेक प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इस इवेंट का मुख्य उद्देश्य अपनी रचनात्मक कलाकृतियों के माध्यम से बेहतर भविष्य का रास्ता तैयार करना था। विद्यार्थियों के साथ-साथ अनेकों संस्थानों से आए विद्वानों ने भी अपने अनुसंधानों से जुड़े शोध पत्रों को प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने अपने विचारों को प्रदर्शनी, पेंटिंग व प्रस्तुतीकरण के माध्यम से व्यक्त किया। ये एक राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम था जिसने पूरे भारत से प्राध्यापको और विद्यार्थियों को आमन्त्रित किया था। इस इवेंट का मुख्य विषय विभिन्न मुद्दों के माध्यम से समाज को जागरूक करना था। इनमे से मुख्य मुद्दे – प्रकृति और पर्यावरण, शिक्षा और शिक्षण का समाज में योगदान, नैतिक शिक्षा का व्यक्तित्व की वृद्धि में योगदान, समाज सुधार में मातृ भाषा की भूमिका, शोध शिक्षा का अध्ययन क्षेत्र में योगदान थे।

पर्यटन विभागाध्यक्ष अमित कुमार की अगुवाई में डी ए वी शताब्दी कॉलेज के विद्यार्थियों ने अनेकों स्पर्धाओं में अपनी कला व बुद्धि का प्रदर्शन किया। कॉलेज के पर्यटन विभाग व फाइन आर्ट से जुड़े विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। विश्वविद्यालय में कार्यरत प्रोफेसर व कार्यक्रम की संयोजक डाक्टर शेफाली नागपाल ने भी डी ए वी कॉलेज से आए विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित किया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर सतीश आहूजा ने भी विद्यार्थियों कि होसलाअफजाई की व मुबारकबाद दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here