डीएवी में स्टूडेंट एक्सचेंज कार्यक्रम का आयोजन

0
760
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 04 March 2020 : एन एच 3 स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज के वाणिज्य विभाग में आध्यात्मिक एवं धार्मिक क्लब द्वारा अध्यात्मिक विषय पर स्टूडेंट एक्सचेंज कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम में के. ऐल. मेहता दयानंद कॉलेज और डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज के कुल 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया | इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय में युवा पीढ़ी को नैतिकता एवं आध्यात्मिकता का बोध कराना था| कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ सरोज ने विद्यार्थियों को दैनिक जीवनशैली में नैतिक व आध्यात्मिक मूल्यों को संजोए रखने के गुर सिखाए| कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधि के माध्यम से बच्चों को प्रेरित किया गया| सभी भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व उपहार भेंट किया गया| कॉलेज प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से युवा पीढ़ी को नैतिक व आध्यात्मिक मूल्यों को जीवन में उतारने का प्रयास किया जाता है, जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके| इस मौके पर डॉ सुनीति आहूजा, मुकेश बंसल, रवि कुमार, सोनिया नरूला, ललिता धींगरा आदि लोग मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here