सिख समुदाय ने साफा भेंट कर नरेन्द्र गुप्ता को दिया पूर्ण समर्थन

0
1507
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 17 Oct 2019 : फरीदाबाद 89 से भाजपा उम्मीदवार नरेन्द्र गुप्ता ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसमें हर धर्मजाति समुदाय को न केबल एक समान माना जात है बल्कि हर किसी के प्रति श्रद्धा भाव भी रहता है। भाजपा धर्म के नाम पर लोगों को लडवाने का नहीं बल्कि आपसी प्रेम प्यार बढाने वाली पार्टी है। श्री गुप्ता आज यहां सेक्टर नौ वसेक्टर 11 के गुरुद्वारे में उपस्थित संगत को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर नरेन्द्र गुप्ता को सुआपा भेट कर पंच प्यारों ने जीत का आर्शीवाद दिया तथा उपस्थित विशाल जनसमूह ने हाथ उठा कर एक स्वर में नरेन्द्र गुप्ता को अपने समर्थन की घोषणा की। इस मौके पर सरदार देवेन्द्र सिंह प्रधान सेक्टर 9 गुुरुद्वारा, सरदार गुरजीत सिंह, सरदार सुरजीत सिंह, सरदार भूपेन्द्र सिंह, शेर सिंह, कुलवीर सिंह, जी एस पुरी, भल्ला जी, उप्पल जी, वेद प्रकाश कथूरिया, एम एल चावला, वासेदव अरोडा, सरदार जीत सिंह प्रधान सेक्टर 11 गुुरुद्वारा, सरदार खुराना, सतनाम सिंह, परमिंदर सिंह, सरदार डिम्पल खालसा, सरदार गोल्डी खालसा, सरदार गुरचरण सिंह, सुरेश कुमार प्रमुखरुप से उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि नरेन्द्र गुप्ता ने सेक्टर सात ए, सेक्टर नौ, सेक्टर आठ में पुलिस चौकी साथ लगती बस्ती, सेक्टर आठ की हुडा मार्केट, गांव सिही, दौलताबाद सेक्टर 16 तथा सेक्टर 87 में एस आर एस रॉयल्स हिल्स में घर घर जाकर लोगों से वोट की अपील की। आज फरीदाबाद के तीन उद्योगों सिवालिक, वोनी पॉलीमर तथा कल्पना के पांच हजार से अधिक मजदूरों ने भाजपा की सदस्यता ले कर घर-घर जाकर भारतीय जनता पार्टी का प्रचार करने का प्रण लिया। इस मौके पर उपस्थित अपने कर्मचारी साथियों को सम्बोधित करते हुए इन कम्पनियों के कर्मचारी नेताओं ने कहा कि उनका यह फैसला भाजपा द्वारा नरेन्द्र गुप्ता को विधानसभा 89 से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद लिया गया है, क्योंकि वह नरेन्द्र गुप्ता को अपना ऐसा भाई मानते हैं जिसने एक मकैनिक से अपना जीवन शुुरु किया और आज इस मुकाम पर है इस कारण कर्मचारी उनको अपना साथी मानते हैं और यही कारण है कि आज फरीदाबाद का हर मजदूर वकर्मचारी अपने साथी नरेन्द्र गुप्ता के साथ हैं। इस मौके पर नरेन्द्र गुप्ता ने सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजप ने नरेन्द्र गुप्ता को टिकट देकर हर मेहनत कस का सम्मान देने का काम किया है तथा आपके समर्थन से मुझे आज जो बल मिला है उसके लिए मैं हमेशा अपने कर्मचारी व मजदूर साथियों का ऋणी रहुंगा। इस मौके पर उनके साथ उद्योपति के के जैन, संजय गुलाटी, राज भाटिया, के के शर्मा, के एल शर्मा, डी के शर्मा, नरेन्द्र अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल भी प्रमुख रुपसे उपस्थित थे। इसी प्रकार से आज गांव अजरौंदा की पूरी सरदारी ने नरेन्द्र गुप्ता को अपने एक तरफा समर्थन की घोषणा की, गांव की सरदारी ने पगडी बांध कर नरेन्द्र गुप्ता को जीत का आर्शीवाद देते हुए कहा कि इस क्षेत्र का विकास भाजपा ही कर सकती है। इस मौके पर नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि वह सिर पर बांधी गई इस पगडी का महत्व समझते हैं तथा आपकी ताकत का मैं पूरा प्रयोग इस क्षेत्र के विकास में करुंगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का निवटारा ही उनकी प्राथमिकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here