शोतोकॉन कराटे फेडरेशन ने केक काटकर मनाया हरियाणा दिवस

0
1605
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : शोतोकॉन कराटे फेडरेशन ऑफ हरियाणा द्वारा सैक्टर 55 स्थित संस्था के मुख्य कार्यालय पर हरियाणा का जन्म दिवस बड़ी धूम-धाम से केक काटकर मनाया गया। इस मौके पर फेडरेशन के चेयरमैन प्रदीप राणा,मुख्य तकनिकी निर्देशक कराटे मास्टर गंगेश तिवारी व वरिष्ठ समाज सेवी नीरज वाजपेयी ने अपने समर्थकों के साथ केक एक दूसरे को खिलाकर हरियाणा का जन्म दिवस हर्षोउल्लास से मनाया। इस मौके पर चेयरमैन प्रदीप राणा ने कहा कि हम बड़े ही भागयशाली है जोकि हरियाणा की धरा पर निवास करते हैं जहां मेहनत मजदूरी करके यहां के लोगो ने उधौगों के क्षेत्र में हरियाणा को भारत के मानचित्र पर ला दिया है। जोकि यहां के नागरिकों के लिए बड़े गर्व की बात है। इस मौके पर कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने कहा कि आज हरियाणा तेजी से प्रगृति की राह पर चल रहा है और हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेलों में विशेषकर बालिकांए अपना अहम योगदान दे रही हैं जोकि खासकर हरियाणा में ही देखने को मिल रहा है।

वरिष्ठ समाज सेवी नीरज वाजपेयी ने कहा कि आज हरियाणा उधौगों के साथ-साथ शिक्षा जगत का भी हब बनता जा रहा है जहां शिक्षा की नई-नई टेक्रेलॉजी को लाया जा रहा है जिससे हरियाणा का भविष्य सुदृढ़ और मजबूत बन सके। इस मौके पर शाहीद खान एडवोकट,मदन लाल जांगड़ा, मास्टर देवेन्द्र,योगेश ठाकुर (बोली) मनीष मोर्य,होशियार गौंछी,डा. वसीम, आजाद खान, रामू के साथ दर्जर्नों लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here