शाही एक्सपोर्ट प्राईवेट लिमिटेड डीएलएफ में कर्मचारियों के परिवार पहचान पत्र बनाने के कार्य का किया शुभारंभ

0
1163
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 24 Dec 2020 : अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने कहा कि परिवार पहचान पत्र प्रत्येक परिवार के लिए फायदेमंद है। भविष्य में सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिनमें बुढ़ापा पेंशन, ड्राईविंग लाईसेंस सहित सभी अन्य सरकारी लाभ की योजनाएं इसी परिवार पहचान पत्र के माध्यम से मिलेंगी। अतिरिक्त उपायुक्त गुरुवार को शाही एक्सपोर्ट प्राईवेट लिमिटेड डीएलएफ में कर्मचारियों के परिवार पहचान पत्र बनाने के कार्य का शुभारंभ कर रहे थे। कंपनी के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने परिवार का परिवार पहचान पत्र अवश्य बनवाए। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की सुविधा के लिए कंपनी में ही पहचान पत्र बनाने के लिए यह कैंप लगाया गया है। इसके अलावा कोई भी नागरिक अपने नजदीकी सीएससी, सरल केंद्र अथवा स्कूल कैंप सेंटर पर जा कर अपना परिवार पहचान पत्र बनवा सकते हैं। इसके अलावा www.meraparivar.haryana.gov.in पर जाकर खुद भी अपडेट कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए वह अपने परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक खाते की डिटेल व कोई आयु प्रमाण पत्र भी साथ लेकर जाएं।

उन्होंने कहा कि इस दौरान आपरेटर आपके व आपके परिवार के सदस्यों के डाक्यूमेंट्स के माध्यम से आपके परिवार पहचान पत्र डेटाबेस को अपडेट करेंगे। आपरेटर आपके आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालेगा जिस पर आपके परिवार के मुखिया अथवा परिवार के किसी सदस्य के हस्ताक्षर करवाने के बाद आपरेटर उस आवेदन पत्र को पीपीपी पोर्टल पर अपलोड करेगा। इसके बाद सिस्टम द्वारा आपका परिवार पहचान पत्र बनने के बाद आपको दे दिया जाएगा तथा एसएमएस के द्वारा आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर भी भेज दिया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ डीएलसी अजय पाल डूडी, एएलसी जीडी कादियान भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here