वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी ने किया 72 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सड़क का उदघाटन

0
1072
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 25 Sep 2018 : तिगांव विधानसभा में कराए गए अभूतपूर्व विकास कार्यो को लेकर वार्ड-25 में धन्यवाद समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर नगर निगम फरीदाबाद के वरिष्ठ उपमहापौर दवेन्द्र चौधरी व वार्ड-25 की पार्षद सोमलता रवि भड़ाना तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे। इस अवसर पर देवेन्द्र चौधरी ने अगवानपुर गाँव से हनुमान मन्दिर जंगल तक विनय नगर में 72 लाख की लागत से बंनने वाली रोड का उदघाटन किया। उदघाटन से पूर्व सोमलता रवि भड़ाना व अन्य मौजिज लोगों ने देवेन्द्र चौधरी का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर देवेन्द चौधरी ने कहा कि जबसे देश व प्रदेश में भाजपा ने सत्ता संभाली है तभी से हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कार्य हो रहे है। उन्होनेें कहा कि 72 लाख रूपये की लागत से बनने वाली यह सड़क यहां के लोगों के लिए नींव का पत्थर साबित होगी। इसके बन जाने से लोगों का आवागमन तो आसान होगा ही साथ ही साथ समय और पैसे की भी बचत होगी। देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल जी ने फरीदाबाद की जनता की हर मांग को पूरा किया है। चाहे पुल बनाने की बात हो या नए कालेज बनाने की मुख्यमंत्री ने लोगों के हित और भविष्य का हमेशा सर्वोपरि रखा है।

देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है यहां जिस विकास कार्य की घोषणा की समझो काम हो गया। इस अवसर पर पार्षद सोमलता रवि भड़ाना ने कहा कि वह लोगों की तरफ से माननीय मंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर व वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी का तहे दिल से आभार प्रकट करती है जिन्होनें लोगों की समस्याओं को ध्यान रखते हुए इस सड़क के निर्माण कार्य को शुरू करवाया। उन्होनें कहा कि में जनता की तरफ से आश्वासन देती हूं कि जब भी आपकों जरूरत पड़ेगी पूरा 25 वार्ड आपके समक्ष होगा तथा पार्टी की की तन,मन और धन से सेवा करने के लिए तैयार खड़ा रहेगा। इस अवसर पर ओमप्रकाश रक्षवाल ने कहा कि तिगांव क्षेत्र में लोगों को मृलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में माननीय मंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर व वरिष्ठ उपमहापौर कोई कोर कसर नहीं छोड़ा रहे है। इस मौके पर वार्ड 25 से रवि भड़ाना, पार्षद गीता रेक्षवाल, ओमप्रकाश रक्षवाल, उमेश दुबे राजपाल नागर अजीत सिंह, व्यास, चन्द्रमा प्रधान, राजकिशोर गुप्ता, होशियार प्रधान चन्दन सिंह, तिवारी, रामलाल, रामसुख यादव,उमेश अग्रवाल, मनोज श्रीवास्तव, अशोक तवर, अशोक शर्मा,विजय कसना, गोपाल पाणे, रामकुमार यादव, अमित भाटी, बेदराम सहित पर बड़ी संख्या में कालोनी वासी मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here