एसडीएम अपराजिता ने निर्माणाधीन लघु सचिवालय का किया औचक निरीक्षण

0
640
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 12 Jan 2021 : एसडीएम अपराजिता ने कहा कि निर्माणाधीन लघु सचिवालय परिसर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त सभी कार्यालय को बनाना सुनिश्चित करें। सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार लघु सचिवालय में वाईफाई, इंटरनेट सुविधाएं दुरुस्त करवाने के लिए वायरिंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।

यह निर्देश एसडीएम अपराजिता ने आज मंगलवार को निर्माणाधीन लघु सचिवालय का निरीक्षण करने उपरांत वहीं पर उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिए। उन्होंने एक-एक करके उपमंडल अधिकारी कार्यालय, कोर्ट रुम, तहसीलदार कार्यालय, सहायक सूचना जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय, पीडब्ल्यूडी बी०एण्डआर० विभाग, एनआईसी सहित तमाम विभागों के कार्यालयों की एक-एक करके जानकारी ली। एसडीएम अपराजिता ने वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम, रिकॉर्ड रूम, पब्लिक के बैठने के लिए स्थानों को आधुनिक तकनीक के साथ पूरा करवाना सुनिश्चित करवाने के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिए। इसी प्रकार बिजली की वायरिंग, एनआईसी का टोकन सिस्टम, वेटिंग रूम और बाथरूम सहित अन्य सभी पहलुओं पर एक-एक करके बारीकी से जानकारी लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वह लघु सचिवालय परिसर में आमजन के लिए मूलभूत सुविधाएं, पेयजल तथा सरकारी कामों के लिए आने वाले आम लोगों के बैठने की व्यवस्था सहित तमाम सुविधाओं को आधुनिक रूप से क्रियान्वित करें। उन्होंने पीडब्ल्यूडी बी०एण्डआर० विभाग के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि वे निर्माणाधीन लघु सचिवालय का निर्धारित समय अवधि में निर्माण करवाना सुनिश्चित करें। उपमंडल स्तरीय लघु सचिवालय के लिए तीन एकड़ भूमि पर तीन मंजिला भव्य ईमारत 56 हजार 504 वर्गफीट क्षेत्र में बनाई जा रही है। निरीक्षण के दौरान एनआईसी के जिला तकनीकी सूचना अधिकारी मुनीश बाबू गुप्ता, पीडब्ल्यूडी बी०एण्डआर० विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप सिंधु, सब डिविजनल अभियंता जसमेर तेवतिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here