श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम में रक्षा बंधन के दिन हजारों की संख्या में पहुंचे सतशिष्य परिवारों ने गुरु को रक्षा सूत्र बांधा

0
1198
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : रक्षा बंधन के दिन आज श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम में पहुंचे हजारों लोगों ने गुरुवर अधिपति श्रीमद जगदगुरु स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज को रक्षासूत्र बांधकर अपनी रक्षा की प्रार्थना की। स्वामीजी ने सभी को आशीर्वाद एवं प्रसाद प्रदान किया।

रविवार के दिन रक्षा बंधन होने से इस बार श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम में गत वर्षों के मुकाबले अधिक भक्त पहुंचे और उन्होंने अपने गुरु श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज की कलाई पर रक्षासूत्र बांधे। भक्तों ने गुरुवर से कहा कि वह सदा उनपर अपनी कृपा रखें जिससे वह इस लोक में रहते हुए भी बुराईयों से बचे रहें और अंत समय उन्हें मुक्ति प्राप्त हो।

इस अवसर पर श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने बताया कि रक्षा का सूत्र पुरातन काल से बांधा जाता रहा है। इस रक्षा सूत्र के माध्यम से हम अपने बड़ों से आशीर्वाद एवं वचन लेते हैं कि वह हमारी सभी प्रकार से रक्षा करेंगे। एक बार तो भगवान श्रीमन नारायण ने वामन अवतार में लोककल्याण के लिए दैत्यों के राजा बलि को रक्षा का सूत्र बांधकर वचन लिया था और उसे पाताल लोक भेजकर सभी की रक्षा की थी। स्वामजी ने सभी को सुख एवं शांति का आशीर्वाद और प्रसाद प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here