संतोष यादव ने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर वार्ड 5 में खोला तीसरा कार्यालय

0
1327
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 21 June 2019 : भाजपा नेता संतोष यादव रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं आये दिन nit86 विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र में दिन रात मेहनत कर रहे हैं और संतोष यादव ने nit86 में युवा साथियों की आईटी व सोशल मीडिया की फौज खड़ी कर दी है और ऐसे ही चलता रहा तो युवा नेता और प्रवासियों के मसीहा संतोष यादव का nit86 विधानसभा चुनाव एकतरफ होगा ।आज भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी संतोष यादव ने nit86 विधानसभा के वार्ड 5 में तीसरा कार्यालय का उद्घाटन बड़े बुजुर्गों का आशिर्वाद लेकर किया।इस कार्यालय से पहले संतोष यादव वार्ड 6 के वेदराम वाटिका में पहला कार्यालय और वार्ड 9 में दूसरा कार्यालय व तीसरा कार्यालय वार्ड 5 मैं खोल चुके हैं।

अभी कुछ दिन पहले nit86 विधानसभा में अटल चोक के पास शेर वाली गली में संतोष यादव की जनसभा अनिल गोयल, वीरशेन शर्मा,रवि बघेल, राकेश अग्रवाल, सतबीर, पवन स्वामी, विनोद भाटी ने मिलकर कराई थी जहाँ पर कालोनीवासियों का जबरदस्त समर्थन मिला और आज 60 फ़ीट रोड, वार्ड 5 में पूर्वांचल एकता परिषद के नेतृत्व मैं कार्यालय यसवंत मौर्य, विनोद, सेवक साहनी, दिवाकर के नेतृत्व में खोला गया और जनसभा का आयोजन किया गया जहाँ पर nit86 विधानसभा के बड़े बुजुर्गों, माताओं बहनों और युवा साथियों ने फूल माला,पगड़ी और नोटों की माला के साथ संतोष यादव को विधायक बनाने का समर्थन दिया।

इस मौके पर संतोष यादव ने कहा कि आज तक nit86 विधानसभा की जिसने भी कमान संभाली सभी नाकामयाब रहे ,और आज भी nit 86 सड़क ,पानी,सीवर,जल निकासी आदि समस्याओं से वंचित है,हरियाणा सरकार ने विपक्ष का विधायक होते हुए भी करोड़ो की सौगात देकर मीठा पानी क्षेत्र की जनता के लिए भेजा था लेकिन वह पानी विधायक के गुर्गे बेच रहे हैं और आम जनता तक पानी नहीं पंहुच रहा है और nit 86 में पूर्व मंत्री परिवार ने जो गुंडागर्दी की उसको इनेलो विधायक ने जारी रखा और आज भी nit86 के प्रत्येक क्षेत्र में अवैध शराब, सट्टा, और ऑटो टेम्पू, रिक्शा, रेहड़ी पटरी वालों से विधायक के गुर्गे अवेध उगाही कर रहे हैं और चारों तरफ गुंडा गर्दी और भय का माहौल है।

भाजपा नेता संतोष यादव ने कहा कि क्षेत्र की जनता मुझे चुनकर विधानसभा भेजा तो nit 86 विधानसभा के प्रत्येक जगह पानी एक दिन में घर घर पंहुचा दूंगा और जहाँ जहाँ वॉल बंद किये गए हैं उन्हें तुरंत खुलवाकर 24 घंटे क्षेत्र की जनता को पानी दूंगा,और जल निकासी का समाधान युद्ध स्तर पर करवाकर हर गली हर मोहल्ले और हर गांव में पक्की सड़क ,स्वच्छ सीवर की सौगात nit86 की जनता को दूंगा।

और इसी के साथ भावी विधायक संतोष यादव ने कहा कि पूर्व मंत्री परिवार की तरह इनेलो विधायक ने अपने परिवार का विकास किया और क्षेत्र का विनाश किया ,दोनों परिवार आपस मे मिले हुए हैं और आज तक पूर्व मंत्री परिवार जो विधायक का सपना देख रहे हैं कहीं भी इनेलो विधायक का पुतला नहीं फूंका और न खुलकर विरोध किया जो कि ये दर्शाता है कि दोनों मिलकर nit 86 की जनता को लूटने की योजना बना रहे है जो जनता इस बार जमानत जब्त करके इनको सबक सिखाएगी।

और संतोष यादव ने कहा कि मुझे भारी बहुमत से विजयी बनाकर जनता विधानसभा भेजती है तो मैं सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को अपने रोजगार के लिए मुद्रा लोन योजना और प्रधानमंत्री द्वारा बिना गारंटी के एक करोड़ तक कि योजना दिलाने के लिए प्रयासरत रहूँगा,और आयुष्मान योजना लाभ हर गरीब परिवार तक पंहुचाऊंगा ।और सरकार द्वारा बहनों और बेटियों को शादी के लिए जो धनराशि मिलती है उसके लिए सबको जागरूक करके आम जनता तक इसका फायदा पंहुचाने का प्रयास करूंगा और nit86 विधानसभा में गौशाला खुलवाकर गौ माता के संस्कार के लिए अलग से जगह गौरक्षा दल के लिए दिलवाऊंगा और गौरक्षा संगठन को गाड़ी और हर सुविधा दी जाएगी जिससे गौ माता की सेवा और सुरक्षा हो सके,गांव के किसानों को फसल बीमा योजना और हर सरकारी सुविधा गली मोहल्ले,और गांव के कोने कोने तक पंहुचाया जाएगा।

और यहां तक संतोष यादव ने पूरे मजबूती से कहा कि सेक्शन 134 a के तहत गरीब बच्चों को प्रत्येक प्राइवेट स्कूल में दूसरी कक्षा से 12 कक्षा तक दाखिला करवाकर फ्री शिक्षा का प्रवधान करूँगा और हर रेहड़ी ,ऑटो और गरीब जनता को अवैध ब्याजमाफ़ियाओं से मुक्त करवाकर सभी धर्मों का सम्मान करते हुए nit86 की जनता के प्रत्येक परिवार को सुरक्षा और सम्मान देना मेरी पहली प्राथमिता होगी और क्षेत्र में गुंडे बदमास ढूढने से भी नही मिलेंगे।आये हुए सभी बड़े बुजुर्गों ने प्रवासी नेता संतोष यादव का बढ़चढ़कर साथ देने का एलान किया और विधायक बनाने तक हर गली हर मोहल्ले में प्रचार करने की योजना बनाई।इस मौके पर यसवंत मौर्य,विनोद,दिनेश राम जी ने कहा कि हम लोग पूरी टीम के साथ संतोष यादव के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहेंगे।और चुनाव जितवाकर चैन से बैठेंगे।

इस मौके पर हिन्दू नेता बिनु चौधरी, उदयप्रकाश तिवारी,सेवक साहनी,रोशन,नरेंद्र कुमार,श्याम सिंग, इंद्रजीत, रामजीलाल राठौर, घनश्याम, मनोज कोली, योगेश कोली, संजय, राजपति, सत्यदेव,रमेश झा,मदन गोपाल, देवीलाल, महेंद्र पटेल, किशन लाल, रत्नेश,मुन्ना,रिंकू अग्रवाल, गुड्डी बघेल, रेणु, किरण, चंदा आदि सेकड़ो बड़े बुजुर्ग और महिला और युवा लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here