धूम मचाने आ रहा है संजय अरोड़ा का एलबम कृष्ण लीला

0
1085
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 june 2020 : संजय अरोड़ा द्वारा लिखित पांच भजनों का नया एल्बम कृष्ण लीला बहुत जल्द रिलीज होने जा रहा है। चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ के रहने वाले संजय अरोरा इस समय मुबई में रहकर फरीदाबाद का नाम रोशन कर रहे है। कृष्ण लीला एलबम के सारे भजनों का अलग अलग भाव है, सबसे पहला भजन बृजभाषा में है ! कृष्णा की बात हो और बृज का जिक्र ना हो ऐसा भला कैसे हो सकता है। मेरे सपने में आएके बुलाय गयो कन्हैया बंसी बारो ! बृज की गोपी का ये भाव सनम देवीदासानी ने गाया है। इस एल्बम के क्रिएटिव हेड जयदीप बंधु ने बताया। इस भजन को सनम ने बहुत बेहतरीन तरीके से गाया है। हालांकि वो बृज की पृष्टभूमि के बारे में ज्यादा नहीं जानती मगर जैसे ही उन्होंने भजन को पढ़ा और मीनिंग उनको समझ आये उन्होंने कृष्णा की भक्ति में डूब के इस भजन में बृज का रंग भर दिया। लेखक/गीतकार संजय ने बताया पांचों भजन अलग अलग रंग लिए हुए हैं,मेरी नैया पार लगा दे मोहन मुरली वाले और जपो जपो श्री राधे को मोहम्मद अफसर ने अपनी आवाज दी है। बाकि दो भजन तेरा नाम जपा करते हैं और राधे राधे हरलो मेरी हर बाधे राधे ये दो भजन अली असलम ने गाए हैं। संजय ने बताया चूंकि वो बृज क्षेत्र के रहने वाले हैं और भगवान कृष्ण का प्रभाव बचपन से ही रहा है हर भजन भक्ति भाव का एक नया रूप लिए हुए है। इस एल्बम को संगीत दिया है सत्या मानिक अफसर ने और लियेट मोटिफ रिकार्डस प्रा.लि.ने प्रोडयूस किया है। उन्होनें बताया बहुत जल्द आप इन्हें यूट्यूब, ऐमजॉन म्यूजिक, जियो सावन गाना और अनेक म्यूजिक प्लेटफार्म पर सुन सकते हैं। संजय अरोरा ने बताया इससे पहले बालीवुड के मशहूर गायक उदित नारायण का गाना जिन्दगी कर फैसला दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है ! इस गाने की जमकर तारीफ हो रही है। इसके बोल भी मेरे द्वारा ही लिखे गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here