सेक्टर-8 स्थित डिवीजन में आयोजित प्रतिनिधि सम्मेलन

0
1027
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : कच्चे कर्मचारियों को पक्का करवाने, समान काम, समान वेतन व ठेका प्रथा समाप्त करवाने की मांग को लेकर बिजली कर्मचारी 14 मार्च को पंचकूला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। जिसमें फरीदाबाद से बड़ी संख्या में बिजली कर्मचारी शामिल होंगे । यह निर्णय रविवार को ऑल हरियाणा पावर कार्पोरेशनज वर्कर यूनियन की बल्लभगढ यूनिट के सेक्टर-8 स्थित डिवीजन में आयोजित प्रतिनिधि सम्मेलन मे लिया गया । सम्मेलन की अध्यक्षता सर्कल सचिव रामचरण ने की और संचालन सचिव परमाल सिंह ने किया । सम्मेलन में केन्द्रीय कमेटी के महासचिव सभाष लाम्बा,सचिव युद्वबीर सिंह खत्री, पूर्व जिला सचिव रूपराम तेवतियां के अलावा  सतपाल नरवत व सदस्य शब्बीर अहमद,सर्कल सचिव अशोक कुमार, ओल्ड यूनिट के सचिव करतार सिंह, एनआईटी यूनिट के प्रधान भूप सिंह, सचिव गिरीश चन्द, बल्लभगढ़ के प्रधान रमेश चन्द तेवतियां व रोड़वेज यूनियन के राष्ट्रीय सचिव राम आसरे यादव आदि उपस्थित थे।
सम्मेलन का उद्दधाटन करते हुए सर्व कर्मचारी संघ हरिणाणा महासचिव सुभाष लाम्बा ने कहा की  बिजली निगमों में लागू की जा रही आऊटसोर्सिंग व निजीकरण की नीतियों के कारण भ्रष्टाचार व उपभोक्ताओं की परेशानियां बढ रही है। स्टाफ की भारी कमी के कारण अधिकारी व कर्मचारी भारी तनाव में काम करने पर मजबूर है । उन्होने कहा की केन्द्र सरकार बजट सत्र में ही जनविरोधी बिजली संशोधन बिल-2014 को पारित करवाके वितरण प्रणाली को निजि हाथों में सोंपना चाहती है। जिसका कर्मचारी व अधिकारी तीखा विरोध करेंगे और 3 अप्रेल को संसद धेराव करेंगे । सम्मेलन मे सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बेनर तले सोमवार को खंड स्तर पर होने वाले प्रदर्शनों में बढ चढ कर शामिल होने का निर्णय लिया गया।
नयी कमेटी का हुआ चुनाव:-
सम्मेलन मे प्रतिनिधियों ने प्रांतीय कमेटी के सदस्य शब्बीर अहमद व सर्कल सचिव अशोक कुमार की देखरेख में नयी यूनिट कमेटी का सर्व सम्मति से चुनाव समपन्न करवाया गया । जिसमें परमाल सिंह को चेयरमैन,रमेश चन्द तेवतियां को प्रधान ,कृष्ण चन्द को सचिव व कुलबीर सिंह राठी को वित्त सचिव चुना गया । इसके अलावा दिनेश शर्मा को वरिष्ठ उप प्रधान,मदनसिंह व किशन दत्त को उप प्रधान,प्रेम सिंह सुनील कुमार व सतपाल सिंह को संगठन सचिव,थान सिंह को सह-सचिव ,राजन रमण को ऑडीटर व चन्द्र पाल सैनी को प्रेस सचिव चुना गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here