शहर के राजनैतिक हस्तियाँ खोलेंगी रामायण का पर्दा

0
973
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : विजय रामलीला कमेटी मार्किट नम्बर-1 में पिछले एक माह से 5 अक्टूबर 2018 को शुरू होने वाली रामायण मंचन की तैयारी चल रही है। चहुमुखी तैयारियों में जहाँ एक और रामायण के कलाकारों को चुना जा रहा है तो दूसरी और मंच पर दिखाये जाने वाले सीन सीनरी को बनवाया जा रहा है पर रामलीला कमेटी का एग्ज़ीक्यूटिव बोर्ड तो लगा है शहर मंत्रालय के वज़ीरों और राजनीतिक गणमान्य हस्तियों का जमावड़ा जुटाने में। एक नहीं बल्कि कई राजनेतिक हस्तियों से चमकेगा मरियादा पुरषोतम भगवान राम की लीला का मैदान। श्री कृष्ण पाल गुर्जर, मंत्री भारत सरकार खोलेंगे रामायण का पर्दा और इसी शुभारम्भ को अपनी उपस्तिथि से गौर्वांगित करेंगी श्री मति सीमा त्रिखा, विधयिका, बड़खल विधान सभा और मति सुमन बाला, मेयर नगर निगम फरीदाबाद। यही नहीं श्री धनेश अदलखा, चेयरमैन ग्रामीण बैंक और शहर के कई बड़े उद्योगपतियों से सुसज्जित होगी यह धार्मिक महफ़िल। जिसमे अमरजीत सिंह चावला, मनीष मल्होत्रा मै० गेल ट्रांसपोर्ट, प्रेम बांगा,शम्मी कपूर मै० सुपर स्क्रूज़, बहादुर सिंह सबरवाल मै० सबरवाल इलेक्ट्रॉनिक्स, राकेश दुआ मै० के.डी. इंटरप्राइजेज़ भी उपस्तिथ रहेंगे कार्यक्रम की शोभा बनकर। चेयरमैन सुनील कपूर ने बताया कि सिर्फ राजनेतिक और उद्योग जगत से ही नहीं बल्कि इस धार्मिक मंच की पावन प्रतिष्ठा और कीर्ति पताका लहराने पीर जी, गद्दीनशीं, लक्ष्मी बाई जी गद्दीनशीं एवम राम जी की जन्मभूमि अयोध्या से भी सन्त उपस्तिथ रहेंगे। 15 दिन के इस भव्य मेले की तैयारियां कमेटी के मेम्बरों में भक्ति की लहर दौड़ा दी है। सभी एक जुट होकर राम कथा के मंचन के लिए उतारू हैं और रोज़ाना रात 8 से 10 कमेटी के प्रांगण में समय देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here