पं. सुरेन्द्र बबली ने बापू मोरारी को भेंट किया फरसा

0
1387
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : पिछले 8 दिनों से फरीदाबाद की पावन भूमि पर अपने श्रीमुख से रामकथा का वाचन कर रहे राष्ट्रीय संत एवं प्रसिद्ध कथा वाचक बापू मोरारी जी को अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने फरसा देकर सम्मानित किया। पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि यह फरसा प्रसिद्ध रामभक्त ब्राह्मण गुरू भगवान परशुराम की निशानी है और जो भी इसे पाता है, उसका जीवन ओजस्वी विचारों एवं तेज से प्रज्जवलित हो उठता है। उन्होंने प्रसिद्ध संत को फरीदाबाद भूमि पर लाने के लिए मानव रचना यूनिवर्सिटी के प्रशांत भल्ला एवं अमित भल्ला का तहे दिल से आभार जताया। इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की भी उन्होंने भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि जब भी फरीदाबाद में कोई भव्य एवं अनोखा आयोजन होता है तो उसमें विपुल गोयल का अद्वितीय योगदान रहता है।
पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि बापू मुरारी राष्ट्रीय संत है और उनकी विशेष ख्याति के चलते न केवल फरीदाबाद बल्कि समस्त हरियाणा प्रदेश से लोगों का तांता रामकथा सुनने के लिए जुड़ा। सभी धर्म गुरुओं, राजनेताओं एवं सजासेवियों ने रामकथा का आनंद लिया। बापू मोरारी ने पं. सुरेन्द्र शर्मा को आशीर्वाद देते हुए धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए उनका उत्साह बढ़ाया और कहा कि इसी प्रकार से धर्म एवं समाज की रक्षा के लिए कार्य करते रहना ही मानव धर्म है। इस मौके पर पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली के साथ ब्राह्मण सभा के नेता एल आर शर्मा, ओ पी शास्त्री, ललित, आजाद, कृष्णकांत, तेजपाल, मोहित आदि मौजूद थे। ं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here