नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नंदिता दास ने किया ‘मंटो’ का प्रमोशन

0
1296
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 20 Sep 2018 : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी रिलीज के लिए तैयार बायोलॉजिकल ड्रामा ‘मंटो’ के प्रमोशन में जुटे हैं। इसी सिलसिले में वह फिल्म की लेखक और निर्देशक नंदिता दास के साथ दिल्ली में थे। चाणक्यपुरी पीवीआर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म मुख्य अभिनेत्री रसिका दुग्गल भी उपस्थित थीं। इस दौरान पूरी टीम अपनी इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड और आश्वस्त नजर आई। बता दें कि ‘मंटो’ स्वतंत्रता पूर्व यानी 1940 के दौर की कहानी पर आधारित है, जिसमें नवाज ने इंडो-पाक लेखक सहादत हसन मंटो का किरदार निभाया है।

मीडिया के साथ बातचीत में अपने किरदार के बारे में नवाज ने कहा, ‘इस फिल्म मेरा चरित्र एक साहसी व्यक्ति का है। मंटो सच्चाई का पालन करता है। जब मुझे मंटो के बारे में पता चला, तो मुझे लगा कि वह मेरे ही जैसा है। मुझे लगता है कि असली जीवन में मैं भी उसी के जैसा हूं। मेरे लिए वाकई में यह एक विशेष चरित्र है।’ ‘मंटो’ और गणेश गायतोंडे जैसे पात्रों की तैयारी के बारे में पूछने पर उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, ‘यह एक गुप्त सूत्र है, मैं इसे किसी को नहीं बताऊंगा।’

वहीं नंदिता दास ने कहा, ‘दिल्ली मेरी जगह है, यह मेरा घर है। मुझे यहां हर समय अद्भुत अनुभव होता है।’ फिल्म के बारे में उन्होंने कहा, ‘समाज के लिए समाज की सच्चाई को चित्रित करने की दिशा में मेरे लिए एक जरिया है ‘मंटो’। ‘मंटो’ मानवता के बारे में बात करती है। यह एक प्रेरणादायक चरित्र है। हम सबने मंटो की वास्तविकता एवं उसकी सच्चाई को प्रदर्शित करने की कोशिश की है, ठीक उसी तरह जैसा कि वह है। इस प्रक्रिया में एक अद्भुत अनुभव हुआ, जिससे मैं पूरी तरह से अभिभूत हूं। यह एक बेहतरीन समय था।’ वहीं, अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने कहा, ‘फिल्म में काम करने का मेरा अनुभव शानदार रहा। जब नंदिता ने मुझे फिल्म के बारे में बताया, तो मुझमें बहुत उत्साह आ गया। यह एक सपना था, जो मेरे लिए सच साबित हुआ… एक ही फिल्म में सबकुछ, मंटो, नवाज, नंदिता। मेरे लिए यह एक सुंदर यात्रा थी।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हां, मैं नवाज के साथ काम करते समय परेशान थी, लेकिन किसी तरह मैं उनके साथ काम करने में कामयाब रही, और अब मैं इसके बारे में बहुत अच्छा महसूस करती हूं।’
बता दें कि एचपी स्टूडियो, फिल्मस्टॉक, वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और नंदिता दास एनिसिएटिव्स के बैनर के तहत बनी इस फिल्म में ताहिर राज भसीन, फेरीना वजीर, जावेद अख्तर, ऋषि कपूर, रणवीर शौरी, इला अरुण आदि की भी प्रमुख भूमिकाएं हैं। ‘मंटो’ 21 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here