प्रिन्स याकुब हबीबुद्दीन तुस्सी ने सभी हिन्दूओं व श्रीरामभक्तों से लिखित माफी मांगी

0
1873
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 17 Sep 2018 : मुगल बादशाह बाबर व बहादुरशाह जफर की छठवीं पीढ़ी के वंशज प्रिन्स याकुब हबीबुद्दीन तुस्सी ने बाबर के सेनापति मीरबाकी द्वारा 1528 अयोध्या में बने भव्य श्रीराम मन्दिर तोड़े जाने को जाहिलाना, निन्दनीय कुकुत्य मानते हुए अखिल भारत हिन्दू महासभा/सन्त महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज के माध्यम से विश्व के समस्त हिन्दूओं व श्रीरामभक्तों से लिखित माफी मांगी, साथ ही अयोध्या में भव्य श्रीराम मन्दिर बनाने हेतु तन, मन, धन से सहयोग करने एवं मन्दिर को पहली एक सोने की ईंट देने का वादा किया। स्वामी चक्रपाणि ने याकुब हबीबुद्दीन तुस्सी का अभार व्यक्त करते हुए कहा कि हिन्दुओं से यह माफीनामा ऐतिहासिक पल है, यह आपस प्रेम सद्भभावना व श्रीराम मन्दिर निर्माण में सहयोगी होगा। महासभा हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा एवं समस्त कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर, तिलक लगाकर, साल ओढ़ाकर स्वागत किया एवं एक-दुसरे को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त की। अंत में प्रिंन्स तुसी समेत सभी महासभा कार्यकर्ताओं ने स्वामी चक्रपाणि महाराज के साथ जय श्रीराम का गगन भेदी नारा लगाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here