प्रणव शुक्ला को सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला नीलकंठ पुरस्कार

0
1833
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 28 Nov 2018 : युवा अवस्था में अपने सामाजिक कार्यों से शहर में अलग पहचान बनाने वाले अनादि सेवा प्रकल्प के अध्यक्ष प्रणव शुक्ला को नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के मालवंकर हॉल में नीलकंठ पुरस्कार से सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले शख्सियतों को दिया जाता है। पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में बिहार विधान परिषद के सदस्य डॉक्टर संजय पासवान ने किया था। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव, गुडगांवा मंडलायुक्त डी सुरेश, पांचजन्य के संपादक हितेश शंकर सहित बड़ी संख्या में सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक क्षेत्र के दिग्गज उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन कबीर के लोग संस्था और इंडिया फाउंडेशन के सहयोग द्वारा किया गया था। पुरस्कार मिलने पर शहर के सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि बी के पांडे, मनोज चौधरी, शिशिर सिन्हा, सर्वेश आनंद पांडे, धनंजय कुमार, नरेंद्र शर्मा, केवी दुबे, अरुण कुमार सिंह आदि ने बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here