बिजली निगम ने डेरा सच्चा सौदा को किया डिफाल्टर घोषित

0
1689
Spread the love
Spread the love

Sirsa News : हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहिम सिंह के साध्वी योन शौषण मामले में जेल चले जाने के बाद डेरा की अथाह संपति को देखते हुए ईडी व एसईटी द्वारा डेरा से जुड़े खातों को सीज कर देने के बाद डेरा सच्चा सौदा पर आर्थिक संकट भी गहराने लगा है। डेरा सच्चा सौदा में बिजली के चल रहे 44 कनेक्शनों में से 41 के बिलों का भुगतान ना होने के कारण डेरा को दक्षिण हरियाणा विद्युत वितरण निगम ने डिफाल्टर घोषित कर दिया है। बिजली निगम का डेरा पर 95 लाख रूपयों से अधिक की राशि बकाया पड़ी है। इसी के साथ डेरा सच्चा सौदा बिजली निगम का सिरसा जिला का सबसे बड़ा डिफाल्टर बन गया है। सिरसा बिजली निगम के एसई पीके चौहान ने हमारे संवाददाता को बताया कि डेरा सच्चा सौदा पर बिजली निगम का 95 लाख रुपये का बिल बकाया है उनके खाते सीज होने के कारण डेरा प्रबंधन ने अभी तक बिल नहीं भरा है। हालाँकि उनको इन बिलों का भुगतान नकद करने की भी छूट दी गई है लेकिन अभी तक डेरा ने बिल नहीं भरा है। बिजली निगम ने डेरा सच्चा सौदा परिसर के 44 कनेक्शन में से 41 कनेक्शन काट दिए है और उनको डिफाल्टर घोषित कर दिया है। चौहान ने बताया कि अब बिजली निगम बिल नहीं भरने पर उनको नोटिस देकर अपनी अगली कार्रवाई अमल में लाएगा। अगर अब भी बिल नहीं भरे गए तो बिजली निगम के लैंड रिकवरी एक्ट के तहत कनेक्शन से संबंधित डेरा की प्रोपर्टी कुर्क की जाएगी।

बता दें कि बिजली निगम ने डेरा सच्चा सौदा परिसर में चल रहे कुल 44 कनेक्शनों में से 41 को डिफाल्टर घोषित करके कनेक्शन काट दिया है। अब डेरे में केवल 3 कनेक्शन ही चल रहे हैं। इसमें एक शाह सतनाम सिंह सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, स्कूल-कॉलेज और सत्संग हॉल का कनेक्शन शामिल हैं। काटे गए कनैक्शनों में डेरे के कार्यालय सहित फैक्ट्री, शोरूम, एमएसजी कंपनी,सिनेमा आदि शामिल है। यहां बता दें कि डेरा के तमाम बैंक खाते भी सरकार ने सीज कर रखे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here