कैंडल मार्च निकालकर लोगों ने की लीजा के हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग

0
1124
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 25 May 2019 : सेक्टर-3 में हुई 12वीं की छात्रा लीजा की निर्मम हत्या के विरोध में शनिवार को डा. भीमराव अंबेडकर महासंघ सेक्टर-3 द्वारा एक कैंडल मार्च निकालकर जहां मृतक छात्रा की आत्मा की शांति की प्रार्थना की वहीं उसे न्याय दिलाने की भी मांग की। प्रदर्शनकारियों ने इस मामले को फास्ट ट्रैक को सौंपने व इस मामले में दोषी को फांसी की सजा देने की मांग की। यह कैंडल मार्च अंबेडकर चौक से आरंभ हुआ, जो बल्लभगढ़ के मुख्य मार्गाे से होकर गुजरा। इस दौरान लोगों ने अपने हाथों में तख्तियां व बैनर लिए हुए थे और इस घटना के प्रति अपने संवेदनाएं जता रहे है। कैंडल मार्च में मुख्य रुप से महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव कुमारी शारदा राठौर ने इस घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि दिनदिहाड़े इस प्रकार मासूम छात्रा की हत्या ने सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तरह से पोल खोल दी है, आज जब देश आधुनिकता की दौड़ में आगे बढ़ रहा है, इसके बावजूद इस प्रकार की घटनाएं समाज पर एक कलंक है। उन्होंने कहा कि देश की न्याय व्यवस्था पर उन्हें पूरा भरोसा है और इस मामले में दोषी को फांसी जैसी कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई इस प्रकार का कदम उठाने की जरुरत न करे। इस अवसर पर डा. भीमराव अंबेडकर महासंघ सेक्टर-3 के विश्वनाथ, कुलदीप कुमार, धनराज सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here