वाईएमसीए यूनिवर्सिटी के बाहर इनसो छात्रों ने फूंका हरियाणा सरकार का पुतला

0
1006
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : प्रत्यक्ष छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर से मिलने जा रहे इनसो के राष्टीय अध्यक्ष दिगविजय सिंह चौटाला और उनके साथ गए अन्य छात्रों के साथ किए गए बुरे बर्ताव के विरोध में आज वाईएमसीए यूनिवर्सिटी के बाहर इनसो जिलाध्यक्ष रवि शर्मा के नेतृत्व में वाईएमसीए छात्रों ने हरियाणा सरकार का पुतला फूंका। रवि शर्मा ने कहा कि सरकार छात्रों की आवाज को दबाना चाहती है लेकिन इनसो ऐसा कभी नहीं होने देगी। उन्होनें कहा कि आज जो विधानसभा के बाहर हुआ है उसके लिए सरकार को प्रदेशभर में भारी खिलाफत झेलनी पड़ेगी। रवि शर्मा ने कहा कि एबीवीपी नहीं चाहती की प्रत्यक्ष चुनाव हो क्योकि यदि प्रत्यक्ष चुनाव हुए तो एबीवीपी का सूपड़ा पूरी तरह साफ हो जाएगा। उन्होनें कहा कि आज यदि छात्रसंघ चुनाव प्रत्यक्ष हुए तो इनसो हरियाणा के 80 प्रतिशत कालेजो से जीतकर आएगी और यदि सरकार अप्रत्यक्ष चुनाव कराती है तो एवीवीपी को छोड़कर बाकी सभी छात्र संगठन इसका विरोध और चुनाव से किनारा करेगें। रवि शर्म ने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री झूठे है जो आश्वासन देकर बार बार मुकर जाते है इसलिए छात्र अब इनकी हकीकत समझ गए है और जल्दी ही आने वाले चुनाव में इनकी पोल पटटी खेलेगें। रवि शर्मा ने कहा कि पंजाब छात्रसंघ चुनाव के नतीजे भाजपा के पतन का जीता जागता उदाहरण है जहां इनसो ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस मौके पर गौरव मेहलावत वाईएमसीए प्रैसीडेंस, रोहन कुण्डू वाईस प्रैसीडेंस, टिन्कू, प्रदीप दाहिया, सुनील सौरोत, शुभम सौरोत, अजय रावत, अंकित बैंसला, सचिन सहित सैकड़ो छात्र मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here