एस.सी.ई.आर.टी गुरूग्राम के सौजन्य से युवा सांसद प्रतियोगिता का आयोजन

0
1145
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद के प्रांगण में ‘एस.सी.ई.आर.टी गुरूग्राम के सौजन्य से युवा सांसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद के चेयरमेन विनोद चौधरी और निर्णायक के रूप में जसंवत सिंह, श्रीमति अर्चना(डाईट पाली) से उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की और से 50 छात्राओं ने भाग लिया। प्रधानाचार्य डॉ. लोकेश त्यागी ने मुख्य अतिथि विनोद चौधरी का स्वागत पुष्प गुच्छा भेंट कर किया। इस अवसर पर छात्राओं ने आर्दश ससंद का रूप प्रस्तुत किया। ससंद में अध्यक्ष का प्रवेश, नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ,शोक संदेश, प्रधानमंत्री द्वारा मंत्री परिषद के सदस्यों का परिचय, सदन पटल पर रखे जाने वाले दस्तावेज, प्रश्रकाल,शून्यकाल, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, विदेशी मेहमानों का परिचय, उपाध्यक्ष का प्रवेश, विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव तथा विधि संबधी कार्य आदि मदो पर विस्तार से संसद का रूप प्रस्तुत किया गया। छात्राओं ने पक्ष-विपक्ष की भूमिका बखूबी निभाई। विपक्ष ने मंहगाई,बेटी बचाओ-बेटी बचाओ और स्वच्छता अभियान और नोटबंदी जैसे मुददे पर विस्तार से प्रश्र पूछे तथा सत्ता पक्ष द्वारा सटीक उत्तर भी दिए गए। इस मौके पर विनोद चौधरी ने सभी छात्राओं की तारीफ कि जिन्होनें ससंद में होने वाली हर छोटी से छोटी गतिविधि को बहुत ही सुन्दर ढ़ग से प्रस्तुत किया। उन्होनें कहा कि यही बच्चे आगे चलकर देश के कर्णधार बनेगें इसलिए इन्हें देश की हर जानकारी के बारे में पता होना चाहिए। इस कार्यक्रम के तैयारकर्ता थे श्रीमति राजरानी व ऊषा रानी प्रवक्ता राजनीति शास्त्र। इस मौके पर फरीदाबाद हसला प्रधान एस.के दलाल,विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता सुशील शर्मा, हेडमास्टर बेगराज कौशिक, संदीप चौहान, एम.एन मिश्रा, दीपशिखा, सविता जैन, शिखा, टिंकी व अन्य सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. लोकेश त्यागी ने इस कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथिगण का धन्यवाद किया। इस प्रकार यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here