खजानी एजूकेशन सोसाइटी द्वारा किंगडम ऑफ ड्रीम्स यात्रा का आयोजन

0
1357
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 01 July 2019 : खजानी एजूकेशन सोसाइटी द्वारा शैक्षणिक कार्यक्रम के तहत किंगडम ऑफ ड्रीम्स यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें खजानी एनआईटी और ओल्ड की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस शैक्षणिक यात्रा में छात्राओं ने भारतीय संस्कृति, कला, शिल्प, विरासत और पाक शैली को एक ही छत के नीचे देखा,जो एक आदर्श संलयन है। छात्राओं ने कहा कि किंगडम ऑफ ड्रीम्स यह एक असाधारण मंच है, जहां देश की कला, संस्कृति, भोजन, धरोहर और दूसरे प्रदर्शन कला देखी जा सकती है। साथ ही यहां आधुनिक तकनीकों से किए गए बेहतरीन कामों को भी देखा जा सकता है। संस्था के डायरेक्टर संजय चौधरी ने कहा कि किंगडम ऑफ ड्रीम्स भारतीय चरित्र विज्ञान की एक गैलरी है, जिसे अक्सर भारत का सूक्ष्म रूप कहा जाता है। इस जगह की शानदार दिव्यज्योति और अद्भुत संरचना आपके मन को विचलित कर देगी और आपको कल्पनाओं की दुनिया में ले आएगी। छात्राओं ने वहां कई गतिविधियों को भी सीखा जो उनके शैक्षिक जीवन में काफी लाभकारी सिद्व होगी। यात्रा की समाप्ति पर छात्रों ने संस्था के डायरेक्टर संजय चौधरी  का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया एवं अनुरोध किया कि इस तरह के दौरे का पुन: आयोजन किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here