महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर अगवानपुर में हुआ विशाल भण्डारे का आयोजन

0
1362
Spread the love
Spread the love

Faridabad News :  जगमाल इन्कलेव अगवानपुर स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि नगर निगम फरीदाबाद के वरिष्ठ उपमहपौर देवेन्द्र चौधरी जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में चेयरमेन विनोद चौधरी, वार्ड-24 की पार्षद सोमलता भड़ाना, पार्षद अजय बैंसला, पार्षद जितेन्द्र यादव(बिल्लू पहलवान), पार्षद जितेन्द्र भड़ाना, पार्षद नीतू भाटी, पार्षद जयवीर खटाना, पार्षद शीतल खटाना उपस्थित थे। इस मौक पर देवेन्द्र चौधरी व सोमलता भड़ाना ने लोगों को खीर, पूड़ी का प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि सावन की शिवरात्रि का विशेष महत्व है. इस दिन भक्त अपने आराध्य शिव शंकर को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं और उन्हें गंगाजल अर्पित करते हैं। उन्होनें कहा कि महाशिवरात्रि साधकों को इच्छित फल, धन, सौभाग्य, समृद्धि, संतान व आरोग्यता देने वाला है। इस मौके पर सोमलता भड़ाना ने कहा कि सावन के महीने में पडऩे वाली शिवरात्रि के दिन शिव की अराधना से भक्तों के सभी कष्ट तो दूर होते हैं साथ ही इस शिवरात्रि के दिन पूजा और व्रत रखने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। सोमलता भड़ाना ने कहा कि वे भगवान भोले नाथ से प्रार्थना करती है कि वे सभी पर अपनी कृपा दूष्टि बनाए रखे और सभी के घर में सुख और शांति का वास हो।

इस अवसर पर चौ.श्यामचन्द भड़ाना, वरिष्ठ भाजपा नेता रवि भड़ाना, पार्षद नीतू भाटी, जयवीर खटाना, शीतल खटाना, जितेन्द्र भड़ाना, राकेश भड़ाना, फूलचन्द भड़ाना, अमित भाटी, अशोक शर्मा, महेन्द्र नागर, धमेश दूबे, राजपाल नागर, चन्द्रमा प्रधान, ध्उमेश अग्रवाल, श्रीवास्तव जी, सुभाष लाला, ठाकुर विजय पाल मण्डल अध्यक्ष भाजपा, अवधेश सिंह मण्डल उपाध्यक्ष, होशियार प्रधान, जगदीश प्रधान, मुंशी प्रधान, भोला मिश्रा, रामलाल यादव, धीरज सिंह प्रधान, एल.के कतवारी प्रधान, चन्दन सिंह प्रधान, श्री रिश्तेदार जी सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here