डॉ. उर्शीला चनाना की किताब ‘नुक़्ता-ऐ-नज़र’ पर आधारित जुंगलबन्दी हुई आयोजित

0
1380
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 18 Dec 2018 : डॉ .उर्शीला चनाना की किताब नुक़्ता-ऐ-नज़र पर आधारित जुंगलबन्दी आयोजित की गई थी।

म्यूजिकल इवनिंग आई के ऐ इनर कोन्नेक्ट आर्ट दूवारा होस्ट किया गया था जहाँ गौरव चावला और रूचि चड्ढा भी शामिल थे, यह इवनिंग डॉ उर्शीला चानना ने अपनी पोएटरी बुक नुक़्ता-ऐ-नज़र को रेने सिंह दुवारा नज़्माज़ के साथ म्यूजिकल रेडिशन के साथ प्रस्तुत किया गया था।

डॉ .उर्शीला चनाना ने आर्टिस्ट गौरव चावला, रूचि चड्ढा, शबिया खान, मौसमी देका और सिद्धार्थ झरिया दुवारा प्रदर्शित कलाकृतियों से इंस्पायर पोयम्स को पढ़ा।उर्शीला चनाना और रेने सिंह की जुंगलबन्दी कलाकारों के लिए पोयम्स और म्यूसिकल्स का एक सुन्दर सकलन था।

मिस रेने सिंह एक वर्सटाइल ट्रेनेड क्लासिकल सिंगर के रूप में जानी जाती है जो उनके सुन्दर आवाज़ के साथ खूबसूरती से प्रभावित होते है।

कविता और संगीत की यह जुंगलबन्दी कला प्रेमियों के लिए एक इलाज़ जैसा है जिसको गौरव चावला और रूचि चड्ढा और भी आर्टिस्ट दुवारा कुरटेड किया गया है इस कला और संगीत के जुंगलबन्दी में बहुत सारे मूसिक्स और पोएटरी के आर्टिटस उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here