अरावली गोल्फ क्लब में नौवां ‘एफआईए जेसीबी गोल्फ टूर्नामेंट 2018’ का भव्य रंगारंग कार्यक्रम आयोजित  

0
2568
Spread the love
Spread the love
Faridabad News :  स्थानीय अरावली गोल्फ क्लब में आज नौवां एफआईए जेसीबी गोल्फ टूर्नामेंट 2018 भव्य रंगारंग कार्यक्रम में आयोजित हुआ। पारितोषिक समारोह का मंच संचालन करते हुए फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं गोल्फर श्री नवदीप चावला ने कहा कि एफआईए जेसीबी गोल्फ टूर्नामेंट की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है और लिमिटेड स्पेस में हमें इसका संचालन करना पड़ता है जिसके कारण कई बार देरी भी हो जाती है।
श्री चावला ने बताया कि गोल्फ मैदान में 65 खिलाड़ी खेल सकते हैं जबकि इस बार 80 खिलाडिय़ों की एंट्री थी और कई खिलाडिय़ों को हमें नम्रता सहित एंट्री देने से इंकार करना पड़ा। श्री नवदीप चावला ने 9वेंं टूर्नामेंट की सफलता के लिए एसोसिएशन के प्रधान श्री संजीव खेमका, जेसीबी प्रतिनिधि एवं एसोसिएशन के महासचिव श्री जसवीर सिंह गोल्फ चैनल के चेयरमैन ऋषि अग्रवाल, निर्णायक मंडल के अध्यक्ष आनंद मेहता सहित एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक कर्नल एस कपूर का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनके निस्वार्थ सहयोग व समर्पण की भावना के बिना इतना बड़ा भव्य आयोजन सफल नहीं हो सकता था।
प्रतियोगिता के इतिहास में होल इन वन का कीर्तिमान श्री रूद्रा श्रीराम ने बनाया। जबकि आज की प्रतियोगिता में हीरो व मैन ऑफ द डे डॉ राहुल वर्मा रहे जबकि लांगेस्ट ड्राइव ऑफ टूर्नामेंट रुद्रा श्रीराम थे। नियरेस्ट टू पिन नीरज मखीजा, नियरेस्ट टू सेंटर लाइन अजय पाठक को घोषित किया गया।
ग्रुप विनर सर्वश्री सिद्धार्थ खुराना, कर्नल धीरज अरोड़ा, निहार जेम्स, सुश्री अमिताभ, सुश्री मालिनी जोशी एवं श्री अभय रूका, नवदीप चावला, चंद्र जोशी, राकेश डिंडोत्रा, पी बिजलानी, दीपक गुप्ता, नितिन गुलाटी, अजय चौधरी, कुलदीप सिंह, कर्नल प्रभाकर, कैप्टन जोशी, आई एस भट्टी व लाखन सिंह को घोषित किया गया।
प्रतियोगिता में नेट विनर डा साहिल पाहवा व नेट रनरअप श्री विमल शर्मा व जे के शर्मा रहे।
एसोसिएशन के प्रधान श्री संजीव खेमका ने कहा कि सभी स्पोंसर्ज व खिलाडिय़ों की रूचि से इतना बड़ा आयोजन सम्भव हुआ। आपने बताया कि 9 वर्ष पूर्व जब यह आयोजन आरंभ किया गया था तो सफलता की इतनी बड़ी उम्मीद किसी ने नहीं की थी कि 1 दिन यह आयोजन ऐसा बड़ा रूप धारण करेगा कि कुल ग्राउंड भी छोटा पड़ जाएगा।
इस अवसर पर विशेष रुप से उपस्थित श्री के सी लखानी ने कहा कि एफआईए-जेसीबी गोल्फ टूर्नामेंट अब एसोसिएशन के स्थाई कार्यक्रमों में से एक बन चुका है। आपने कहा कि इतने खिलाड़ी व क्लब की एंट्री यह प्रमाणित करती है कि टूर्नामेंट के आयोजक निष्पक्ष एवं समर्पण भाव से कार्य कर रहे हैं।
फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के उपप्रधान एवं फरीदाबाद नगर निगम के उपमहापौर श्री मनमोहन गर्ग ने टूर्नामेंट को एक अद्धितीय आयोजन बताया। इस अवसर पर एसोसिएशन के उपप्रधान श्री बी आर भाटिया, कार्यकारिणी सदस्य बी के भुवालका, एम एल भुटानी, महासचिव जसमीत सिंह, गोल्फ पैनल के चेयरमैन ऋषि अग्रवाल, पूर्व महासचिव अभय कपूर, कार्यकारिणी सदस्य सुखदेव सिंह, कार्यकारी निदेशक कर्नल एस कपूर की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here