सुशासन दिवस के अवसर पर अंत्योदय सरल प्रोजेक्ट का शुभारंभ

0
1294
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 25 Dec 2018 : सुशासन दिवस के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल से आज अंत्योदय सरल प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर सभी जिलों में प्रतिनिधियों व जिलों के अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बात की। फरीदाबाद में इस अवसर पर उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि अब प्रदेश  के नागरिक अंतोदय केंद्रों व सरल केंद्र पर लगभग 485 स्कीम व योजनाओं का फायदा उठा सकते हैं ।मुख्यमंत्री ने टोल फ्री नंबर पर फोन कर राशन कार्ड बनाने के लिए बात की उन्होंने कहा कि टोल फ्री नंबर – 18002000023 पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती। यह टोल फ्री नंबर सवेरे 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक काम करेगा फरीदाबाद में उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने इस अवसर पर कहा कि अंत्योदय स्कीम एक राम राज की तरह है जैसे कि राम राज में सभी लोग सुखी होते थे आज भी हर लोग हर आदमी सुखी है सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि हर योजना अंतिम छोर तक पहुंचे उन्होंने कहा कि जिला व खंडों में 425 सेवाएं अब अंतोदय  व  सरल केंद्रों में मिल जाएंगी ।उन्होंने कहा कि इसमें सभी विभागों के बारे में जानकारियां भी हासिल की जा सकती है। उद्योग मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सीएससी दयालपुर के अरविंद व सीएससी डीग के पुनीत गोयल को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उनके साथ भाजपा नेता नरेंद्र गुप्ता, फरीदाबाद के उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी, अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया, फरीदाबाद के एसडीएम सतबीर मान, बड़कल के एसडीएम अजय चोपड़ा, बल्लमगढ़ नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर अमरदीप जैन, जिला सूचना अधिकारी लक्ष्मी नारायण मित्तल के अलावा अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here