वाको इंडिया नेशनल किक बाक्सिंग फैडरेशन कप प्रतियोगिता में ओम तेवतिया ने दो स्वर्ण पदक जीते

0
2025
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 03 April 2019 : वाको इंडिया किक बाक्सिंग फैडरेशन के तत्वाव्धान में महाराष्ट्र किक बाक्सिंग एसोसिएशन के द्वारा गत 24 मार्च से लेकर 28 मार्च तक पुणे के बालेवाड़ी इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गई वाको इंडिया नेशनल किक बाक्सिंग फैडरेशन कप 2018-19 प्रतियोगिता में फरीदाबाद के छात्र ओम तेवतिया ने दो स्वर्ण पदक जीते हैं। उसने 13-15 वर्ष आयु वर्ग तक के 69 किलोग्राम से कम भार वाले बच्चों की प्रतियोगता में उसने पाइंट फाईट इवेंट और किक लाईट इवेंट में यह उपलब्धियां हासिल की है। इससे पूर्व भी यह छात्र इसी आयु वर्ग में पिछले तीन चार सालों में राज्य व राष्ट्रीय स्तर की अनेकों प्रतियोगिताओं में स्वर्ण, रजत और कास्यं पदक जीतने के साथ-साथ टाइटल बेल्ट का खिताब भी अपने नाम कर चुका है। यह होनहार खिलाड़ी जिला पलवल के गांव कोंडल का मूल निवासी है और फरीदाबाद नगर निगम के सहायक सफाई निरीक्षक बिशन स्वरूप तेवतिया का सुपुत्र है, जो कि इस समय एन.एच. 3 स्थित डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल का 10वीं कक्षा का छात्र है। उसकी इस उपलब्धि पर नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों सहित स्कूल के अध्यापकों व छात्रों ने विजेता छात्र को बधाई देते हुए उम्मीद जाहिर की है कि यह छात्र निकट भविष्य में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस खेल में हरियाणा व फरीदाबाद जिले का नाम रोशन करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here