सरकारी स्कूल नम्बर 3 की एन.एस.एस. इकाई ने लगाया रक्तदान शिविर

0
1230
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 26 Nov 2018 : राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नम्बर 3 एन.आई.टी. फरीदाबाद (हरियाणा) की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने आज दिनांक 26.11 .2018 को जिले के एन.एस.एस. को – ऑर्डिनेटर सुशील कणवा की अगुवाई में विद्यालय परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आज के रक्तदान शिविर का उद्धघाटन जिला शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद श्रीमती सतेंद्र कौर वर्मा व ए.सी.पी. एन.आई.टी. श्री गजेन्द्र शर्मा ने रिबन काटकर अपने कर कमलो द्वारा किया। ए.सी.पी एन.आई.टी गजेन्द्र शर्मा ने रक्तदान को समाज के लिए एक बहुत ही नेक कार्य बताया और सभी को साल में कम से कम अपने जन्म दिन या किसी और महत्वपूर्ण दिन रक्त दान करना चाहिए । जिला शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद श्रीमती सतेंद्र कौर वर्मा ने बताया की मानव का रक्त ही मानव के शरीर में चढ़ सकता है और यह रक्त किसी भी फैक्ट्री में नही बन सकता और ना ही किसी जीव से लिया जा सकता है। अनैको बार किसी ऑपरेशन या सड़क दुर्घटना में इंसान का रक्त बह जाने के कारण रक्त की आवश्यकता होती है जो आप लोगो द्वारा दान किया हुआ रक्त समय पर काम आता है। उन्होंने इस नेक कार्य के लिए फरीदाबाद जिले के एन.एस.एस. को – ऑर्डिनेटर सुशील कणवा व एन.एस.एस. के सभी स्वयंसेवको की पीठ थपथपाई और सफल रक्तदान शिविर के लिए बधाई दी। उन्होंने अपने अभिवादन में अपने विद्यार्थी जीवन को याद करते हुए एन.एस.एस. स्वयंसेवको को सम्बोधित करते हुए कहा की विद्यार्थी जीवन बहुत ही महत्वपूर्ण जीवन होता है और एन.एस.एस. के स्वयंसेवको को अपनी पढ़ाई के साथ साथ समाज के लिए भी कार्य करना पड़ता है जो एक सराहनीय है। आज इस रक्तदान शिविर में शिरकत करते हुए ने विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य सुरेंदर मदान, वर्त्तमान प्रधानाचार्य राजेश शर्मा व सारे स्टाफ और एन.एस.एस. स्वयंसेवको को समाज के लिए इस नेक कार्य के लिये धन्यवाद किया और शुभकामनाये दी। फरीदाबाद जिले के एन.एस.एस. को – ऑर्डिनेटर सुशील कणवा ने बताया की इस रक्तदान शिविर में अध्यापको , छात्रों और पूर्व एन.एस.एस. स्वयंसेवकों ने रक्तदान के इस नेक कार्य में बढ़ चढ़कर भाग लिया, रक्त दान किया और 57 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया गया।
इस अवसर पर जिला कोर्डिनेटर सुशील कणवा, शिप्रा, राकेश कुमार सांगवान, राम कुमार आदि ने रक्त दान किया। अवसर पर ​विद्यालय के पूर्व ​प्रधानाचार्य सुरेंदर मदान, ​जिला रेड क्रॉस सोसाईटी फरीदाबाद की तरफ से डॉक्टर एम् पी सिंह ​भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here