नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी ने की डीएलएसए फरीदाबाद की सराहना

0
838
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 13 Feb 2020 : नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने 34वें अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डीएलएसए की स्टाल का निरीक्षण किया और स्टाल पर हो रहे कार्यों की सराहना की। तत्पश्चात उन्होंने मेले की मुख्य चौपाल पर आयोजित किए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की स्टाल पर हो रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक लोगों को कानूनी सहायता तथा लोगों के मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान करना सुनिश्चित करें।

इस दौरान सीजेएम एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव मंगलेश कुमार चौबे व पलवल के सीजेएम एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव पीयूष शर्मा ने संयुक्त रूप से स्टॉल नंबर 826, 827 पर की जा रही गतिविधियों के बारे में उन्हें विस्तार पूर्वक अवगत कराया और लीगल एड द्वारा मेले में आने वाले पर्यटकों एवं लोगों को दी जाने वाली कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर फरीदाबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में पैनल अधिवक्ता संजय गुप्ता, नीना शर्मा, जीत सिंह रावत व रविंद्र गुप्ता मेले में आने वाले पर्यटकों एवं लोगों को आवश्यक कानूनी परामर्श दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here