मनोहर सरकार में किसी गरीब के साथ नहीं होने दिया जाएगा अन्याय : नयनपाल रावत

0
754
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 25 July 2020 : जिला योजनाकार विभाग द्वारा सरूरपुर में की गई तोडफ़ोड़ से प्रभावित लोग शनिवार को हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत से मिले और उनके समक्ष अपने आशियाने उजडऩे का दुखड़ा रोया। लोगों का दुख सुनकर विधायक ने तुरंत दरियाली दिखाई और उन्हें आश्वासन दिया कि तोडफ़ोड़ से उनका जो भी नुकसान हुआ है, वह अपनी सैलरी से उसकी भरपाई करेंगे। पीडि़त लोगों ने विधायक को बताया कि प्रशासन ने इनके साथ अन्याय किया है क्योंकि उनके पास मकानों की रजिस्ट्री हैं और इसके अलावा दाखिल खारिज भी चढ़े हुए हैं। साथ ही उनके घरों में बिजली के मीटर भी लगे हुए हैं, इसके बावजूद जिला योजनाकार विभाग ने बिना नोटिस दिए उनके आशियानों को उजाड़ दिया। इतना ही नहीं लोगों ने आरोप लगाया कि तोडफ़ोड़ के दौरान सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों ने घर की महिलाओं व बच्चों को जबरन घर से बाहर निकाला और उनके साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार भी किया। लोगों की बात सुनने के बाद विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि मनोहर सरकार में किसी भी गरीब के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया कि इस तोडफ़ोड़ की कार्यवाही से लोगों का जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई वह अपनी सैलरी से करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को लताड़ते हुए कहा कि जब भी जिले में कोई अवैध कालोनी काटी जाती है, जब अधिकारी उन पर कार्यवाही क्यों नहीं करते, जब यह कालोनियां बन जाती है और इसमें लोग रहने लगते है, तब वहां तोडफ़ोड़ की कार्यवाही करके गरीबों के आशियाने उजाड़े जाते है, जो कि पूरी तरह से गलत है और इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री सहित वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत करके उन्हें इस समूचे मामले से अवगत करवाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here