विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने किया श्री सांई चेरीटेबल अस्पताल का उदघाटन

0
997
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : श्री सांई चैरीटेबल अस्पताल डबुआ-पाली रोड़ का आज विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने रिबन काटकर उदघाटन किया। इस मौके पर अस्पताल के संस्थापक डॉ.राजकुमार द्विवेदी मुख्य रूप से उपस्थित थे। उदघाटन से पूर्व अस्पताल प्रांगण में हवन किया गया जिसमें गणमान्य लोगों और अस्पताल के सभी कर्मियों ने मिलकर आहूति डाली इस अवसर पर नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि वे अस्पताल के संस्थापक डॉ.राजकुमार द्विवेदी को इस नेक कार्य के लिए बधाई और धन्यवाद देता हूं जिन्होनें गरीबो की सेवा और सहायता के लिए इस अस्ताल को बनाया है। उन्होनें कहा कि अस्पताल में लगी आधुनिक मशीनों की मदद से गरीब लोगों का ईलाज एक छत के नीचे संभव हो पाएगा और लोगों को अपने ईलाज के लिए ना तो इधर उधर भटकना पड़ेगा और ना ही टेस्ट के नाम की मोटी फीसें बाहर देनी पड़ेगी। नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि डबुआ कालोनी और उसके आसपास की जनता डॉ.राजकुमार द्विवेदी के इस सराहनीय कार्य की सदैव आभारी रहेगी।

इस मौके पर डॉ.राजकुमार द्विवेदी ने कहा कि लोगों की सेवा करने का जज्बा उन्हें अपने बड़े बूढ़ों से मिला है। उन्होनें कहा कि हमेशा से ही डाक्टर को ईश्वर का दर्जा दिया गया है क्योकि जब मनुष्य को रोग घेर लेता है तो उसके लिए व उसके नाते रिश्तेदारों के लिए डाक्टर ही सबसे बड़ा भगवान होता है। श्री द्विवेदी ने कहा कि अस्पताल के माध्यम से वे गरीब जनता की जितनी अधिक से अधिक मदद हो सकती है वे करेगें। उन्होनें कहा कि अस्पताल में गरीब लोगों को बेहतर स्वास्थय सुविधाएं दी जाएंगी वो भी वाजिब दामों में। इस अवसर पर डॉ.संगीता भाटी, डॉ.असलम सिद्की, डॉ.राजेश शर्मा, एडवोकेट श्याम सुन्दर, चुन्नी लाल बांगा, सतवंत सिंह, संजय भाटिया, तिलकराज भाटिया, हंसराज, शकील खान, यूनूस मलिक, रूचिका भाटी, अमरीक सिंह व इशान हुसैन सहित कई मौजिज लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here