मैट्रो रेल कॉरपोरेशन ने रखा बीस हजार पौधे लगाने का लक्ष्य : मंगु सिंह

0
1562
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : फरीदाबाद सेक्टर 20 स्थित मेट्रो की रिहायसी कॉलोनी में पौधा रोपण का कार्यकम का आयोजन किया गया। इसमें दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इस मोके पर मंगु सिंह ने कहा की बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए इस कार्यकम में उनको शामिल किया गया है। बचपन में सीखी बातें पूरी जिंदगी भर याद रहती हैं,। उन्होंने कहा कि अलग अलग जगह पर बच्चों के साथ ही इस तरह के पौधा रोपण कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
मग्गू सिंह ने कहा की दिल्ली मेट्रो के पास जगह बहुत ही कम है इस लिए जहाँ भी मुमकिन होता है पेड़ पौधे लगाए जाते हैं और इसके अलावा जो मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए पेड़ काटे जाते हैं। इनके स्थान पर एक पेड़ के बदले दस पेड़ दिल्ली मेट्रो लगाता है लेकिन वो पौधे कहाँ लगेंगे इस का स्थान राज्य सरकार तय करती है। फरीदाबाद में भी इस अभियान को चलाया जा रहा है। मंगु सिंह सिंह ने बताया की इस साल दिल्ली मेट्रो का लक्ष्य करीब पंद्रह से बीस हजार पौधे लगाने का है। इस अवसर पर फरीदाबाद नहर पार श्रीराम मिलेमियम स्कूल के बच्चों ने भी पौधे लगाए। पौधा रोपण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए स्कूल के छात्रों ने कहा की पर्यावरण को बचाने के लिए उन्होंने जो पौधे लगाए हैं वे उसे जिंगदी भर देख कर याद करेगें। बच्चों ने बताया कि स्कूल लंच में फॉयल पेपर, पोलोथिन नहीं लाते, इसके अलावा घरों की पुराणी बेड शीट को स्कूल लाकर सब्जी दूध और बाजार से रोज मर्रा की चीजें लेन के लिए इन बेड शीट्स से बैग बनाकर पीटीएम के समय पर डिस्पले की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here