सीनियर क्रिकेट क्लब और न्यू राइजिंग क्रिकेट क्लब की टीमों के बीच मैच हुआ

0
1206
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 Jan 2019 : सेक्टर-56 में पूर्व मंत्री स्व. पंडित शिवचरण लाल शर्मा मैमोरियल के द्वारा हो रहे क्रिकेट टूर्नामेन्ट में सीनियर क्रिकेट क्लब संजय कॉलोनी और न्यू राइजिंग क्रिकेट क्लब संजय कॉलोनी टीमों के बीच मैच हुआ। गौड ब्राह्मण सभा के प्रधान सत्यनारायण शर्मा ने मैच शुरू होने से पहले टॉस किया और पूर्व मंत्री के सुपुत्र एवं समाजसेवी मुनेश पंडित जी ने दोनों टीमों के खिलाडि़यों से हाथ मिलाकर उन्हें जीत की बधाई दी। सीनियर क्रिकेट क्लब संजय कॉलोनी की टीम ने बल्लेबाजी का फैसला लिया जिसमें उन्होंने 20 ऑवर में चार विकेट देकर 174 रन बनाए। मैच में मुख्य अतिथि के रूप में रमेश चंदीला, बिज्जू चंदीला, दीपक रावत का जी का सृष्टि बचाओ संगठन के पदाधिकारी संतोष शर्मा ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। मंच का संचालन रिंकू दलाल जी ने किया। टूर्नामेंट मैच में न्यू राइजिंग क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 8 विकेट देकर केवल 166 रन ही बना पाई जिससे सीनियर क्रिकेट क्लब संजय कॉलोनी में 8 रन से न्यू राइजिंग क्रिकेट क्लब को हराकर जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच का खिताब हरिंदर को मिला। उन्होंने 25 बोलों में 45 रन बनाए। रमेश चंदीला जी ने उन्हें मैन ऑफ द मैच देकर सम्मानित किया। अगला मैच 13 जनवरी को होगा जिसमें पहला मैच सैफी स्पोट्र्स क्लब पर्वतीय कॉलोनी वर्सेस बाबा क्रिकेट एकेडमी नगला दूसरा मैच सिगनेचर क्रिकेट क्लब सेक्टर 55 वर्सेस राइजिंग स्टार 3 जवाहर कॉलोनी के बीच होगा।

इस अवसर पर रमेश चंदीला, बिज्जु चंदीला, दीपक रावत, राज सिंह तंवर हरवीर मावी जाहिद खान, रमेश छोकर, राजेंद्र शर्मा, संजय बघेल, चाहत चंदीला, रविंद्र ठाकुर, गगन चंदीला, डॉ यशपाल सोलंकी, सुदेश सक्सेना, अकबर, आशु, रिंकू दलाल, रविंद्र बघेल, मनोज, सत्य नारायण शर्मा, पंकज शर्मा, वरुण पंडित, गोपू पंडित, सुरेश पंडित, सृष्टि बचाओ के पदाधिकारीगण संतोष शर्मा, भगवान प्रसाद भारद्वाज सारांश वशिष्ठ तथा न्यू राइजिंग क्रिकेट क्लब के कैप्टन यशपाल सोलंकी, सुनील कुमार, राय, विकास, मोनू, राहुल सिंह, संतोष कुमार यादव, मदन सिंह, नेगी प्रमोद मंडोलिया, गौरव, शुभम, मनीष के अलावा सीनियर क्रिकेट क्लब के कप्तान सिमरनजीत सिंह सुजीत उमेश शिव कुमार अमित पाल अभिषेक महेश कांत कुमार पाल करण राणा विकास राणा विकास भट्ट मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here