उद्योगों को बसाने का काम कर रही है मनोहर सरकार : नयनपाल रावत

0
890
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 08 March 2020 : आईएमटी के उद्योगपतियों व हजारों मजदूरों को बड़ा तोहफा देते हुए पृथला के विधायक व हरियाणा वेयरहाउसिंग चेयरमैन नयनपाल रावत ने हरियाणा रोडवेज की बस सेवा की आज विधिवत शुरुआत की। इससे आईएमटी के उद्योगपतियों को जहां बड़ी राहत मिलेगी वहीं आईएमटी में काम करने वाले लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस बस सेवा के शुरु होने से आईएमटी में खुशी की लहर है। बता दें कि आईएमटी में काम करने वाले लोगों को आवागमन के लिए कोई सरकारी सुविधा न होने के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। इसी कारण आईएमटी के उद्योगपतियों को क्षमताअनुसार वर्कर भी नहीं मिल पाते थे। ऐसे में अब बस सेवा शुरु होने से इस परेशानी से उद्योगपतियों को निजात मिल सकेगी। पृथला के गांव चंद्रावली स्थित आईएमटी में आज हरियाणा वेयरहाउस के चेयरमैन एवं पृथला से विधायक नयन पाल रावत ने हरियाणा रोडवेज की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आईएमटी में हरियाणा रोडवेज की बस सेवा शुरू की गई है यहां पर एक बस रोजाना सुबह और शाम 4 चक्कर लगाएगी जिससे यहां पर काम करने वाले मजदूरों को आने जाने में आसानी हो जाएगी। इस मौके पर विधायक नयन पाल रावत ने कहा कि पिछली सरकारों के नकारात्मक रवैया के चलते यहां से उद्योग पलायन कर गए लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की हे एक ऐसी सरकार है जिसमें उद्योगों के साथ-साथ सभी को बसाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि उद्योगों से ही बेरोजगारी पर लगाम लग सकती है। उन्होंने कहा कि सभी युवाओं को सरकारी रोजगार नहीं मिल सकते लेकिन उद्योगों में रोजगार जरूर कर सकते हैं उसके लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं ताकि क्षेत्र के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा नौकरी मिल सकें और बेरोजगारी से मुक्ति मिल सके। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा और मुख्यमंत्री मनोहर लाल लगातार प्रदेश की जनता के लिए अच्छे कार्य कर रहे हैं। नयनपाल रावत ने कहा कि अभी दो बसें शुरु की गई हैं परंतु यदि जरूरत हुई तो और बसों को भी शुरु किया जाएगा। वहीं आईएमटी में कार्यरत महिलाओं ने बताया कि उन्हें आईएमटी में आने के लिए पहले कोई सरकारी वाहन नहीं मिलता था जिसके कारण उनके वेतन का बड़ा हिस्सा आवागमन में खर्च हो जाता था परंतु अब सरकारी बस सुविधा मिलने के कारण उन्हें काफी राहत मिलेगी। आईएमटी इंडस्ट्रीज एसो. के प्रधान वीरभान का कहना है कि हमने आईएमटी एसोसिएशन की ओर से परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा व विधायक नयनपाल रावत के समक्ष यह समस्या रखी थी कि सरकारी परिवहन सुविधा आईएमटी में न होने के कारण उद्योगों को कुशल स्टाफ नहीं मिल पाता। वहीं बाहर से उनके उद्योगों के लिए आने वाले लोगों को भी परिवहन सुविधा के अभाव में काफी परेशानी होती है। इस पर उन्होंने तुरंत उनकी मांग को पूरा करते हुए यहां पर हरियाणा रोडवेज की बस सेवा शुरु करवाई और विधायक ने इसका विधिवत शुभारंभ किया। मैं अपनी एसोसिएशन के सभी उद्योगपतियों की ओर से मुख्यमंत्री मनोहरलाल, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा व विधायक नयनपाल रावत का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। हमें विश्वास है कि नयनपाल रावत इसी तरह आईएमटी की सभी समस्याओं का निवारण करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here