माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लगाया योग शिविर

0
1342
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 21 June 2019 : माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग शिविर का आयोजन सेक्टर-7ई पार्क(निकट मारवाड़ी चौक) में किया गया। यह योग शिविर डॉ. रमेश चन्द्रा योगा एक्सपर्ट एवं लाईफ स्टाईल कंसलटेंट सॅर गंगाराम हास्पिटल,दिल्ली के सानिध्य में हुआ। इस मौके पर माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश गटटनी, सचिव शैलेश मूदड़ा माहेश्वरी मण्डल अध्यक्ष सुशील नेवर, माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष नीतू भूतड़ा, माहेश्वरी युवा संगठन अध्यक्ष संदीप कोठारी मौजूद थे। इस कार्यक्रम का संयोजन राकेश सोनी द्वारा किया गया। इस मौके पर सैकड़ो योग साधको ने योग के महत्व को समझते हुए कार्यक्रम में भाग लेकर अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस को सार्थक बनाया। इस अवसर पर डॉ.रमेश चन्द्रा ने कहा कि प्राणायाम से शरीर की रोग प्रतिरोधक श्रमता बढ़ती है तथा शरीर को कोई रोग छू भी नहीं सकता। इस मौके पर महेश गटटनी ने कहा कि योग हमारी प्राचीन संस्कृति का अहम रहा है तथा ऋषि मुनियों ने विभिन्न योगासनों एवं प्राणायामों से होने वाले लाभ को रेखांकित करते हुए आम जनमानस को इसे अपनाने के लिए प्रेरित किया है। इस मौके पर रमेश झंवर,ओमप्रकाश पसारी, नारायण झंवर, आनन्द बागड़ी, सुशील सोमानी, ओपी कौशिक, मनोहर सिहं चौहान आरडब्लूए प्रधान,हरियाणा पंजाब प्रादेशिक माहेश्वरी सभा प्रधान ओमप्रकाश पंसारी, मनीष नेवर, गुलाब बिहानी व बिनोद बिहानी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here