लायन रवि शर्मा बने लायंस क्लब फरीदाबाद ओल्ड के प्रधान

0
1024
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 05 July 2019 : लांयस क्लब फरीदाबाद ओल्ड के नवनियुक्त प्रधान लॉयन रवि शर्मा ने अपनी टीम के साथ पदभार संभालते हुए क्लब के वर्ष 2019-2020 के अह्म कार्याे की घोषणा की। होटल डिलाईट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सचिव लॉयन प्रदीप गर्ग, कोषाध्यक्ष लॉयन पुनीत ग्रोवर, वाइस प्रेसीडेंट लॉयन मनोज अग्रवाल, लॉयन अनुपम विजय गुप्ता, लॉयन विक्रांत वधवा, चेयरमैन मेम्बरशिप ग्रोथ लॉयन आर.के. चिलाना, लॉयन ए.आर. वोहरा पैट्रन एवं एडमिनिस्ट्रेटर, लॉयन डा. कुलभूषण शर्मा, लॉयन आई.एस. कटारिया, लॉयन अशोक अरोड़ा, लॉयन मुकेश अरोड़ा, लॉयन एस.के. गोयल, लॉयन राजपाल गर्ग, लॉयन एस.पी. सचदेवा, लॉयन मुकेश गर्ग, लॉयन प्रवीण गर्ग, लॉयन एम.एल. गर्ग, लॉयन गिरीश अग्रवाल, लॉयन अनिल मित्तल, लॉयन राजेश शर्मा (गुड्डू), लॉयन धीरज गोयल, लॉयन विक्रांत वधवा, लॉयन सुरेश मदान, लॉयन विनीत गर्ग अपने परिवार सहित मौजूद थे। कार्यक्रम में प्रमोद मित्तल, विवेक अग्रवाल व दीपक अरोड़ा आदि ने भी लांयस क्लब की सदस्यता ग्रहण की व क्लब में हो रहे कार्याे की भूरि-भूरि प्रशंसा की। प्रधान लॉयन रवि शर्मा ने क्लब के कार्याे पर प्रकाश डालते हुए कहा कि क्लब सामाजिक कार्याे में सदैव बढ़चढक़र हिस्सा लेता है और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि सेक्टर-19 स्थित लांयन भवन का जो निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है, उसे 6 माह के अंदर पूरा करवाया जाएगा ताकि गरीब व जरुरतमंद लोगों को वहां उचित सुविधाएं मिल सके। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा गरीब व जरुरतमंदों लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी वहीं पौधारोपण, मेगा हैल्थ चैकअप कैंप, रक्तदान शिविर भी समय-समय पर लगाए जाएंगे। इस अवसर पर फंडरेजिंग चेयरमैन लॉयन आर.के. चिलाना ने कहा कि लांयस भवन को पूरा करवाने के लिए सभी सदस्य अपना सहयोग करें क्योंकि यह लांयस का मंदिर है। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा अगस्त माह में डीएवी शताब्दी कालेज में जिलास्तर पर अंगदान सेमिनार लगाकर लोगों को अंगदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा और समाज में भाईचारा व एकता कायम करने के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे। वर्ष 2018-19 के प्रधान लॉयन जयदीप कत्याल ने रवि शर्मा व उनकी टीम को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here