विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने अधिकारियों के साथ लिया नेकपुर व पाखल गांव में आग से खाक हुई फसल का जायजा

0
1446
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के गांव नेकपुर व पाखल में शॉट सर्किट के कारण आग लगने से खाक हुई गेहु्र की खड़ी फसल का जायजा लेने के लिए आज एनआईटी-86 विधायक नगेन्द्र भड़ाना, नायब तहसीलदार,गिर्दवाल विनय,पटवारी मुकेश के साथ दोनों गांव पहुंचे। इस मौके पर ब्लॉक समिति चेयरमेन भारत भड़ाना, वरिष्ठ भाजपा नेता विरेंद्र बिधूड़ी, धर्मपाल सरपंच, जतन, ओमप्रकाश, मेहरचन्द, दशरथ, गैनचन्द, जयपाल सहित कई मौजिज लोग भी उपस्थित थे। इस अवसर पर नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि मुझे जैसे ही किसानों के साथ हुए इस हादसे की जानकारी मिली उन्होनें तुरंत जिला उपायुक्त से इस विषय में बात कि। जिला उपायुक्त ने भी तत्परता दिखाते हुए अधिकारियों की टीम को मेरे साथ गांव भेजा। उन्होनें पीडित किसानों को आश्वासन दिया कि उनका जो भी नुक्सान हुआ है उसकी भरपाई सरकार करेगी लेकिन इसके लिए आपको अपनी फसल के नुक्सान की पूरी जानकारी इन अधिकारियों को देनी पड़ेगी ताकि जल्दी से जल्दी आपके नुक्सान की भरपाई हो सके। नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटट्र के नेतृत्व में कार्य कर रही भाजपा सरकार किसानों के हितैशी सरकार है। उन्होनें कहा कि माननीय मुख्यमंत्री का यह मानना है कि यदि किसान खुशहाल होगा तो देश अपने आप ही खुशहाल होगा इसलिए किसानो के दुख तकलीफों को दूर करना सरकार की जिम्मेवारी है। उन्होनें कहा कि सरकार ने किसानों के लिए फसल बीमा योजना,अधिकतम मूल्य प्रति एकड़ जैसी कई कल्याणकारी योजनाएं किसानों के लाभ के लिए चलाई हुई है जिसे अपनाकर किसान अपने को खुशहाल बना सकता है। नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि मैने सरकार से प्रति एकड़ 50 हजार की मांग की है और साथ ही साथ सीएम साहब से बात करूगा की किसानो को अधिक से अधिक मुआवजा मिल सके। उन्होनें कहा कि मेरी किसानों से अपील है कि अपनी फसल का बीमा जरूर कराकर रखें क्योकि आने वाले दिन बहुत ज्यादा गर्म होगें और इस तरीके की घटनाएं होने की संभावना अधिक रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here