जज प्रतिभा गौतम हत्याकांड : सास ससुर ने कोर्ट में किया सरेंडर

0
2145
Spread the love
Spread the love

Kanpur News : महिला जज प्रतिभा गौतम हत्याकांड के हाई प्रोफाइल मामले में मंगलवार को नया मोड़ आ गया है। कोर्ट के कड़े तेवर का असर दिखा जिसके बाद मृतका के सास-श्‍वसुर ने कानपुर पहुंचकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। बता दें कि अक्‍टूबर 2016 में जज प्रतिभा गौतम अपने सरकारी आवास में मृत पायी गईं थी।

इस बहुचर्चित मामले में जांच के दौरान पुलिस ने मृतका के पति मनु अभिषेक को हत्‍या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। मनु अभी कानपुर जिला जेल में बंद है।

एफआईआर में मनु के साथ उनके माता-पिता को भी आरोपी बनाया गया था। जिनके खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी करने के साथ कुर्की के आदेश भी दिए थे। इसके खिलाफ आरोपी दम्पत्ति हाई कोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट गये, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी दम्पत्ति को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया। जिसके बाद दोनों मंगलवार को कानपुर आए और कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

बचाव पक्ष के अधिवक्ता दुर्गेश परिहार ने बताया कि कोर्ट ने जज हत्याकांड मामले में आरोपी पति अभिषेक के माता-पिता ने सरेंडर किया दिया है। कोर्ट ने दलीलों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here